bheemsena.com हर बहुजन की आवाज है! बहुजनों से जुड़ी कहानियां और किस्सों की भरमार आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलेंगी. यहां आपको कुछ वैसी कहानियां भी मिलेंगी, जिसे सदियों तक छिपाया गया, किताबों से हटाया गया और लोगों की नजरों से ओझल रखा गया लेकिन इसके बावजूद आपके लिए, हमने हर बेड़ियां तोड़ डाली और आपके लिए इन कहानियों को भी ढूंढ लाए हैं. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. दलितों की लड़ाई हो, या उनकी दबती आवाज.. लड़ते रहे जिंदगी भर..खत्म करने को जातिवाद.. संविधान की रचना की, रच दिया इतिहास..कुछ अभी भी है.. भीम के नाम पर करते है विवाद..मगर असली बाबा साहेब की किसने सुनी आवाज…जो लड़ते रहे दलितों के लिए पूरी जिंदगी..फिर भी नहीं मिला वो सम्मान जिसके थे हकदार..चलिए जाने असल में क्या थे बाबा साहब…बाबा साहब की जिंदगी के हर उस पहलू को.. जिससे हम है अब भी अनजान, भीमसेना के साथ। दलित साहित्य, दलित इतिहास से लेकर बाबा साहेब के विचार और दलित उत्थान के लिए काम करने वाले जांबाजों की आवाज आप सभी तक पहुंचाने के प्रयास में भीम सेना की टीम जी-जान से लगी हुई है.
आप भी दलित इतिहास को जानिए, उस पर गर्व कीजिए!