Indore Dalit Harassment : इंदौर में एक दलित परिवार के सदस्य को पलायन के पोस्टर लगाने के आरोप में मुस्लिम आरोपितों द्वारा दबाव डाले जाने के बाद डर का सामना करना पड़ रहा है। आरोपितों को जमानत मिलने के बाद, परिवार के लोग भयभीत हैं, क्योंकि वे डरते हैं कि उन्हें फिर से उत्पीड़न का सामना करना पड़ सकता है। यह घटना इंदौर के एक इलाके में हुई थी, जहां दलित परिवार के सदस्यों को मुस्लिम समुदाय द्वारा डराया-धमकाया गया और उन्हें पलायन के पोस्टर लगाने के लिए मजबूर किया गया था।
Also Read : पीके रोजी: एक ऐसी दलित अभिनेत्री, जिसे फिल्मों में काम करने के लिए अपनी पहचानी छिपानी पड़ी
पोस्टर लगाने पर मजबूर – Indore Dalit Harassment
दरअसल, आरोप यह है कि पीड़ितों पर मुस्लिमों द्वारा किसी पुराने केस में समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। मुख्य आरोपित का नाम शादाब है जिस पर पीड़ित के घर सुतली बम फेंकने का भी आरोप है। रविवार (17 नवंबर 2024) को मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है। हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने 7 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के सदस्य अब यह महसूस कर रहे हैं कि जमानत मिलने के बाद आरोपितों का फिर से उन पर दबाव बनाना या धमकियां देना संभव है। ऐसे मामलों में पुलिस सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया पर प्रश्न उठाए गए हैं, और यह मुद्दा स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।
Indore Dalit Harassment – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना इंदौर के बगीचे कॉलोनी की है। यहाँ राजेश कलमोइया अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह अपने घर के ही बगल अंडे का ठेला लगा कर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। लगभग 1 माह पहले कॉलोनी में पाइप लाइन का काम हो रहा था। इसी दौरान राजेश की अपने पड़ोस में लगभग 40 वर्षों से रहने वाले शादाब शानू से बहस हुई थी। बताया जा रहा है कि शादाब लगातार राजेश को घूर रहा था जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई थी।
इस दौरान शादाब शानू ने राजेश को गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए धमकी दी थी। तब राजेश की शिकायत पर शादाब शानू के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे में समझौते के लिए राजेश और उनके परिवार पर शादाब की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। उनको शादाब शानू की तरफ से परिवार सहित जान से मार डालने की धमकियाँ मिल रहीं थी। शुक्रवार को शादाब, रईस, इरफान, सोनू, सलीम, जल्लू, रिजवान, रेहाना और हिना राजेश की पत्नी के पास दबाव बनाने भी गए थे…जिसके बाद से घर के बहार पलायन के पोस्टर लागने लगे हैं।
Also Read : MP में दलित युवक के साथ पुलिस लॉकअप में हैवानियत, इलेक्ट्रिक शॉक देने का आरोप