बाबा साहेब पर अमित शाह का विवादित बयान, देखिए ये क्या बोल गए शाह !

Amit Shah, Amit Shah Controversy
Source: Google

Amit Shah on Dr. Ambedkar : हाल ही में, अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर एक विवादित बयान दिया था, जो चर्चा का विषय बना। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम के इस्तेमाल को ‘फैशन’ बताया जिसके बाद से सियायसी हवा तेज हो गई हैं.

और पढ़े : दलित महिला पर अभद्र टिप्पणी करते पकड़े गए BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी?

क्या कहा अमित शाह ने

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान पर बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने आंबेडकर के नाम के इस्तेमाल को ‘फैशन’ बताया था। इस पर कांग्रेस ने शाह पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया है, जबकि BJP ने कांग्रेस पर क्लिप्ड वीडियो शेयर करने और घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। विपक्षी सांसदों ने संसद में आंबेडकर की तस्वीरें लेकर शाह से माफी की मांग की। इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज इस मामले को लेकर संसद में हंगामा भी देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शाह से इस्तीफा मांगा है।

वही अमित शाह ने ये भी कहा इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” जिसके बाद  इस बयान के कई पहलुओं पर विवाद हुआ है. कई लोगों ने इस बयान को आंबेडकर के प्रति अनादर के रूप में लिया है। उनका मानना है कि आंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं हैं, बल्कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों के मसीहा हैं। वही  कुछ लोगों का मानना है कि शाह ने अपने बयान में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने भगवान और आंबेडकर की तुलना करके एक विवादास्पद स्थिति पैदा की है। इसके अलवा विपक्षी दलों ने इस बयान को राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास बताया है। उनका मानना है कि शाह इस बयान के जरिए दलितों के वोटों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

सदन में जोरदार हंगामा

वहीं शाह के इस बयान को कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान बताया. खुद मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर राहुल गांधी तक ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि यह दलितों का अपमान है. राहुल गांधी ने पूरे मसले को मनुस्मृति और आरएसएस की विचारधार से जोड़ दिया शाह के इस बयान को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ है. मल्लिकार्जुन खरगे ने आंबेडकर के अपमान के लिए शाह से इस्तीफे की मांग की है. खरगे ने कहा कि शाह को गृहमंत्री के पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है.

लोकसभा में भी इस मसले पर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. कांग्रेस के और विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन के बाहर आंबेडकर की तस्वीर को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद विपक्षी दलों ने शाह से माफी मांगने की मांग की है। वही विपक्षी दलों ने शाह से माफी मांगने की मांग की है। इसके अलवा संसद में इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ है।

सरकार भी फ्रंटफुट पर

इस पूरे मसले पर सरकार भी फ्रंटफुट पर है. राज्यसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि कांग्रेस पूरे मामले में ड्रामा कर रही है. बीजेपी बाबा आंबेडकर को श्रद्धा करती है ये पूरा देश जनता है, लेकिन कांग्रेस गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान के एक छोटे से क्लिप को निकाल कर उसको तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. मिसयूज कर रही है. रिजीजू ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की नौटंकी की निंदा करता हूं जो बाहर आंबेडकर जी की तस्वीर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस की घेराबंदी की है और इस मामले में जवाब मांगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *