दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप का किया ऐलान

Kejriwal, Ambedkar Scholarship Yojana
Source: Google

Ambedkar Scholarship Yojana: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दलित समाज का कोई बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे, इसलिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा करता हूं. यह योजना बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखी गई है, जिन्होंने खुद उच्च शिक्षा प्राप्त करके दलित समुदाय के लिए एक नया रास्ता खोला था.

और पढ़े : डॉ. भीमराव आंबेडकर आवास योजना जानें इसके मुख्य उद्देश्य क्या-क्या हैं

डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना

हाल ही में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (21 दिसंबर) को एक और चुनावी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अगर दोबारा चुनाव जीतकर आती है तो उनकी सरकार डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ दलित समाज के सरकारी कर्मचारी भी उठा सकेंगे. वह भी अपने बच्चों को मुफ्त में विदेश पढ़ने के लिए भेज सकेंगे. वही अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि दलित समाज का कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह जाए. इसलिए आज मैं डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा करता हूं. इसके तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा अगर दुनिया की किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वह बच्चा केवल उस यूनिवर्सिटी में दाखिला ले ले. उसके बाद उसकी सारी पढ़ाई और आने-जाने का सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.”

अमित शाह और बीजेपी ने बाबा साहब का अपमान किया-केजरीवाल

पूर्व अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”अमित शाह और बीजेपी ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया और उनका मजाक उड़ाया, यह योजना इसका जवाब है. बीजेपी वालों, तुम बाबा साहब को गाली दो और मैं उन्हें सम्मान दूंगा.” इस दौरान मनीष सिसोदिया, सीएम आतिशी, मंत्री मुकेश अहलावत, अवध ओझा, राखी बिड़लान समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. केजरीवाल ने आगे कहा, ”अमित शाह न आगे कहा कि अंबेडकर- अंबेडकर कहना आजकल फैशन हो गया है. मैं अपने आप को बाबा साहब अंबेडकर का भक्त मानता हूं और इससे मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत दुख हुआ. मैं समझता हूं कि दुनिया भर में बाबा साहब को चाहने वाले करोड़ों लोगों को इससे पीड़ा पहुंची.”

योजना के मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर दलित समुदाय के छात्र भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकें. वही  इस योजना के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर मिलें. इसके अलवा उच्च शिक्षित युवाओं की संख्या बढ़ने से देश का विकास भी तेजी से होगा. बता दें , इस योजना के तहत लाभ होने वाले लाभ  विदेश में पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता: इस योजना के तहत दलित समुदाय के छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. दूसरी और  दिल्ली सरकार इस योजना के तहत छात्रों के शिक्षा से जुड़े सभी खर्चों जैसे कि ट्यूशन फीस, रहन-सहन, यात्रा आदि का वहन करती है.

और पढ़े : जानें क्या है अंबेडकर संबल योजना, इसके अंतर्गत आती हैं ये 6 प्रमुख योजनाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *