By: Shikha Mishra
Source: Google
अकेले 36 अंग्रेजों पर भारी पड़ी थी ये दलित वीरांगना
Source: Google
आजादी की लड़ाई में समाज के सभी वर्गों और जातियों के लोग थे।
इसके बावजूद इतिहास में उन्हीं लोगों के नाम दर्ज किया गया, जो समाज के अगड़े वर्ग से आते थे।
Source: Google
लेकिन आज हम एक दलित, जबाज महिला के बारे में बात करने जा रहे है.
जिन्होंने स्वतन्त्रता सैनानी के रूप में (1857 वाली क्रांति में) अपना योगदान दिया है.
Source: Google
जिनका नाम ऊदा देवी है. उत्तरप्रदेश के लखनऊ में जन्मी भारत माँ की
बेटी ऊदा देवी को दलित वीरांगना भी कहा जाता है.
Source: Google
हालांकि उनके बलिदान को हमारे इतिहास में नहीं लिखा गया है.
लेकिन लखनऊ में उनके बलिदान की कहनियां सुनने को मिल जाएंगी.
Source: Google
उत्तर प्रदेश की सरकार ने 20 मार्च 1921 में उनके नाम की प्रांतीय
सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) महिला बटालियन की स्थापना की घोषणा की थी.
Source: Google
जो उनके बलिदान को याद दिलाता है. यह दलित वीरांगना
अपने जबाज हौसलें के लिए जानी जाती है.