एक बार फिर दलित परिवार के साथ हैवानियत, झोपड़ी पर चलाया ट्रैक्टर, फसल को किया नुकसान

Dalit case, Madhya Pradesh News
Source: Google

Madhya Pradesh News: यह घटना मध्य प्रदेश (MP) के किसी एक गांव से संबंधित है, जिसमें एक दलित परिवार ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनकी झोपड़ी पर ट्रैक्टर चलाई, उनकी फसलें उजाड़ दीं और फिर उनके मुंह पर पेशाब किया। इस मामले ने प्रदेश में कई विवादों और प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है। तो चलिए आपको इस लेख में इस पुरे मामले के बारे में बताते हैं।

और पढ़े: प्रेम प्रसंग के चलते दलित लड़की ने की आत्महत्या, मिल रही थी बार-बार धमकियां, जानें पूरा मामला

जानें क्या है पूरा मामला 

मध्य प्रदेश में एक दलित परिवार के साथ दबंगई करने का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उनकी झोपड़ी पर ट्रैक्टर चला दिया और गेहूं की फसल भी नष्ट कर दी। उन्होंने मुंह पर पेशाब करने और करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया जमीनी विवाद के कारण ये सब हुआ है जिसके बाद दोनों तरफ का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात दबंगों ने एक सहरिया परिवार पर कहर ढा दिया। सर्द में रात करीब दो बजे दो ट्रैक्टरों से पहुंचे 15-20 लोगों ने गहरी नींद में सो रहे सहरिया परिवार की झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए।

अचानक हुए हमले से परिवार उठकर अपनी जान बचाते हुए भागा, तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की। वही परिवार के सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि यह घटना उनके साथ जातिवादी भेदभाव के कारण घटी। आरोपों के अनुसार, एक खास समूह के लोग उनसे नफरत रखते थे और उनका शोषण कर रहे थे। घटना के बाद, पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग की है और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

और पढ़े : Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैलून से लौटते वक़्त दिया वारदात को अंजाम

परिवार का आरोप

वही परिवार के सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि यह घटना उनके साथ जातिवादी भेदभाव के कारण घटी। आरोपों के अनुसार, एक खास समूह के लोग उनसे नफरत रखते थे और उनका शोषण कर रहे थे। घटना के बाद, पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग की है और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। वही पीड़ित महिला प्रेमबाई पत्नी हरिसिंह सहरिया ने बताया कि बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर बनी झोपड़ी में मेरे अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे। इसी बीच रात दो बजे गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए।

उन्होंने ट्रैक्टरों से हमारी गेहूं की फसल को उजाड़ दिया। हमारी झोपड़ी पर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके अलवा बिजली करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। इसके बाद एक दबंग ने हमारे मुंह पर कथित पेशाब की। रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। सुबह पुलिस आई इसके बाद हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को थाने ले गई। दर्द से कराह रही महिला ने बताया कि दबंगों ने हमें घेरकर रातभर मारा। हम लोग खेत में ही पड़े रहे।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

इसके अलवा पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जाँच कर रही हैं। वही आरोपी की तलाश भी कर रही है पुलिस का कहना है जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जायेगा और उसे कड़ी-से-कड़ी सजा दी जाएगी । वही यह घटना समाज में जातिवाद, भेदभाव और हिंसा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है। स्थानीय अधिकारियों को मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इसके अलवा हमें जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *