जानिए हिंदी फिल्मों की दलित हास्य कलाकार उमा देवी

By: Shikha

Source: Google

सिनेमा की पहली महिला कॉमेडियन हिंदी फिल्मों में टुनटुन नाम से मशहूर उमा देवी खत्री वैसे तो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Source: Google

लेकिन उनके बारे में बहुत कम लोग ये जानते हैं कि उनका जन्म मथुरा के पास एक गांव के पंजाबी दलित  परिवार में हुआ था।

Source: Google

बचपन से मीठी आवाज की स्वामिनी उमा देवी गायिका बनना चाहती थीं। इसी हसरत के साथ 13 साल की उम्र में वे अकेली ही मथुरा से मुंबई चली गईं।

Source: Google

वहां उन्होंने काफी संघर्ष किया। इसी बीच उनकी मुलाकात गोविंदा के माता पिता अरुण आहूजा और निर्मला देवी से हुई।

Source: Google

हालांकि अरुण आहूजा ने उन्हें तमाम संगीतकारों से मिलवाया, लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेत्री टुनटुन के नाम से पहचान दिलवाई।

Source: Google