Shanti Swaroop Sonkar News: पीलीभीत के भाजपा ( BJP) के दलित नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने जिलाधिकारियों कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और खुद को जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। वहीं विधायक ने इस आरोप को नकारते हुए दावा किया है कि नेता सस्ती लोकप्रियता के लिए दूसरों के इशारे पर काम कर रहे हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बताते हैं।
और पढ़े : मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर बोला जोरदार हमला, आदिवासी महिलाओं को लेकर कही ये बात
शांति स्वरूप सोनकर की जान को खतरा
अक्सर आप ने देखा हो विपक्षी सरकार किसी न किसी में आरोप लगती ही रहती है। तो कभी इसे पब्लिसिटी स्टंट माना जाता है तो कभी किसी बड़े नेता को निचा दिखाया जाता है, लेकिन हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जहाँ भाजपा (BJP) के दलित नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। जिसे पूरी तरह से नकार दिया गया है,और कहा जा रहा है ये सब ढोंग है जिसके माध्यम से सिर्फ अपनी तरफ ध्यान केन्द्रित करना है।
दरअसल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की पीलीभीत जिला इकाई के अध्यक्ष और कल्याणपुर नौगवा गांव के प्रधान के पति शांति स्वरूप सोनकर ने मंगलवार के दिन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शांति स्वरूप सोनकर (Shanti Swaroop Sonkar) ने बरखेड़ा क्षेत्र के भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द (जयद्रथ) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उनसे अपनी जान को खतरा है, और प्रशासन से इसपर कार्रवाई करने की मांग की है।