Ambedkarites Protest in America: अमेरिका में भारतीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अंबेडकरवादी समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए थे। यह विरोध खासतौर पर तब हुआ जब अमित शाह ने भारतीय समाज में जातिवाद और उनके द्वारा की जा रही नीतियों को लेकर विवादित बयान दिए थे। अंबेडकरवादी समुदाय, जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी हैं, इन बयानों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए अमेरिका में विरोध प्रदर्शन करने लगे।
और पढ़े : अंबेडकर विवाद पर बोलीं मायावती, अंबेडकर की आड़ में राजनीतिक रोटी न सेंकें बीजेपी
अमित शाह के खिलाफ अंबेडकरवादी समुदाय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान पर बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने आंबेडकर के नाम के इस्तेमाल को ‘फैशन’ बताया था। इस पर कांग्रेस ने शाह पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने संसद में आंबेडकर की तस्वीरें लेकर शाह से माफी की मांग की थी। यहाँ तक कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शाह से इस्तीफा देने की मांग की थी।
वही इस विवाद पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीम और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती( Mayawati) की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। पूर्व सीएम मायावती ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला था। इस बयान के कई पहलुओं पर विवाद हुआ है. कई लोगों ने इस बयान को आंबेडकर के प्रति अनादर के रूप में लिया है। उनका मानना है कि आंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं हैं, बल्कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों के मसीहा हैं। वही कुछ लोगों का मानना है कि शाह ने अपने बयान में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
और पढ़े : बाबा साहेब पर अमित शाह का विवादित बयान, देखिए ये क्या बोल गए शाह !
अमेरिका में अमित शाह का विरोध
आज इस मामले को लेकर फिर एक नया मामला सामने हैं, जी हाँ जहाँ अभी तक अमित शाह के विवादित बयान को लेकर भारत में ही विरोध हो रहा था, लेकिन भारत के बाद अब अमेरिका में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अंबेडकरवादियों का गुस्सा भड़क गया है। पिछले दिनों न्यूयार्क में अंबेडकरवादियों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब अमेरिका के डलास स्थित टेक्सास में 4 जनवरी को अंबेडकरवादियों ने अमित शाह पर जमकर हमला बोला। यहां के सिटी हाल में सौ से ज्यादा अंबेडकरवादी एक साथ जुटे और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।