Raebareli News: दलित किसान की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार

Dalit murder Case, Raebareli News
Source: Google

Raebareli News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद दलित युवक की हत्या के मामले में बढ़ती हिंसा समाज के लिए चिंता का विषय बन गई है। तो चलिए इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं।

और पढ़े : Chhatarpur: छुआछूत और जातिगत भेदभाव का गंदा खेल! सरपंच ने 20 परिवारों को किया समाज से बहिष्कृत

जानें क्या है पूरा मामला ?

कल उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli, Uttar Pradesh) में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दरअसल, महाराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के नाथगंज गांव निवासी रामधनी पासवान की मामूली विवाद के बाद हुई मारपीट में मौत हो गई। यह घटना रात करीब नौ बजे की है, जब गांव के ही रहने वाले राम अचल लोधी ने रामधनी के घर के सामने आग जलाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

वारदात को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र ने सोमवार रात शराब पीकर और नशे में धुत होकर किसान की बेरहमी से हत्या कर दी। पिता-पुत्र दोनों ने किसान को लाठी-डंडों से पीटा और उसकी गर्दन पर पैर रख दिया। जिसके बाद किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद पिता-पुत्र दोनों वहां से फरार हो गए। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने वारदात को किस मकसद से अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

और पढ़े : Tamil Nadu: स्कूल में दलित बच्चों से साफ करवाया गया शौचालय, प्रिंसिपल पर गिरी गाज़

आरोपियों की तलाश

आपको बता दें, वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए, मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पीड़ित किसान को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मृतक किसान के बेटे ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिता-पुत्र उसके पिता को बिना वजह धमकाते थे और पहले भी उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर चुके हैं। फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है, इसके अलावा पुलिस ने पीड़ित परिवार को यह भी आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *