Tejashwi Yadav on Mohan Bhagwat: हाल ही में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख जोरदार हमला किया है जिसके बाद सियासी हवा भी काफी तेज जो गई है, जी हाँ तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत को आप स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Madhya Pradesh: जातिसूचक गांव के नाम बदलने की अर्जी, वायरल हुआ कांग्रेस नेता का पत्र!
मोहन भागवत पर आरोप
तेजस्वी यादव ने हाल ही में मोहन भागवत पर आरोप लगते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर लिखा है कि मोहन भागवत, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं। वही तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस अंग्रेजों का दलाल था। दूसरी और उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई। इसके अलवा हमला करते हुए पांच तीखे सवाल उठाए। वही उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में दलित या महिला नेतृत्व को बढ़ावा नहीं दिया गया, तो क्या यह संगठन दलितों और महिलाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में सचमुच गंभीर है? यह सवाल उनकी राजनीतिक रणनीति और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को लेकर था।
और पढ़े : UP में चरम पर पहुंचा पोस्टर वार! समाजवादी पार्टी ने लगाई हनुमान जी की होर्डिंग…
स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने RSS भगवात मान पर आरोप लगते हुए कहा है कि भागवत के मुताबिक देश को असली आज़ादी तो 2024 में मिली है। यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, ‘आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी का अब बस यही कहना कि दलित वर्ग का आरक्षण खत्म होगा तभी देश को असल मायनों में आजादी मिलेगी, यही तो बाक़ी रह गया है। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि संघ प्रमुख ने संघ प्रमुखों ने लाखों पागल, दीवाने देशभक्तों, अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है।’ जो बिल्कुल भी सही नहीं है, ये सारे शब्द यही बता रहे हैं।
दूसरी और तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि आरएसएस का उद्देश्य हमेशा दलितों, पिछड़ों, मजदूर वर्ग और किसानों के ऐतिहासिक योगदान को कमतर आंकना रहा है। मोहन भागवत जी, देश गुलामी की ओर बढ़ रहा है क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है, कृपया उस पर ध्यान दें।
तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल
इस दौरान तेजस्वी यादव के द्वारा उठाए गए पांच सवालों में मुख्यत: ये मुद्दे शामिल थे: 1. देश के बहुसंख्यक दलितों-पिछड़ों को असल आजादी कब मिलेगी?
2. दलित-पिछड़ा से घृणा करने वाले 100 वर्ष पुराने संगठन आरएसएस के कर्ता-धर्ता बताए कि आज तक कोई दलित पिछड़ा RSS का प्रमुख क्यों नहीं बना?
3. महिला 𝐑𝐒𝐒 प्रमुख क्यों नहीं बनी?
4. जातिगत जनगणना कब होगी?
5. दलितों-पिछड़ों का आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में कब बढ़ेगा? उन्होंने आगे लिखा कि मोहन भागवत जी बताएं…
𝐑𝐒𝐒 प्रमुख मोहन भागवत जी का अब बस यही कहना कि “दलितों-पिछड़ों का आरक्षण खत्म होगा तभी देश को असल मायनों में आजादी मिलेगी”, बाक़ी रह गया है।
उनके इस कथन से कि देश को असल स्वतंत्रता 𝟐𝟎𝟐𝟒 में ही मिली है। 𝐑𝐒𝐒 प्रमुख ने आज़ादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2025