By: Shikha 

Source: Google

मनुवादियों को छोड़िए बुद्धा डाइट 'अमृत' है!

Source: Google

हर धर्म की अपनी मान्यता है..जो रहन सहन से लेकर खान पान तक दिखती है... क्या खाना है...कैसे खाना है...क्या नहीं खाना है...जैसी तमाम चीजें बताई गई है.

Source: Google

किसी धर्म में मांस, मदिरा आदि को नकारा गया है तो किसी में इसके सेवन की आजादी दी गई है. वहीं, किसी धर्म में देवताओं को ही मद्य या मदिरा पान करते दिखाया गया है....

Source: Google

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बौद्ध धर्म में खान पान को लेकर क्या चीजें हैं? बौद्ध समुदाय के लोग किस डाइट को फॉलो करते हैं...

Source: Google

दरअसल, बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग और यहां तक कि बौद्घ भिक्षु भी बुद्धा डाइट ही फॉलो करते हैं.

Source: Google

बौद्ध धर्म में शाकाहार को प्राथमिकता दी गई है...बुद्धा डाइट शाकाहारी है और इस वजह से बुद्धा डाइट में मांस, शराब आदि चीजें का सेवन करने की मनाही है.

Source: Google

इस डाइट में सही समय पर और सही मात्रा में स्वच्छ भोजन को शामिल कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की बात कही गई है.

Source: Google

इस डाइट में फल, सब्जियां, नट्स और सीड्स, हेल्दी ऑयल, साबुत अनाज आदि का सेवन बताया गया है. बुद्धा डाइट में शराब का सेवन इसलिए प्रतिबंधित है क्योंकि शराब के सेवन से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.