Balrampur News: दलित प्रधान ने अंतिम संस्कार के लिए किया लकड़ी का इंतजाम, भड़क उठे ‘मनुवादी’! समझिए पूरी कहानी

Antim sanskar, Balrampur News
Source: Google

Balrampur Uttar Pradesh News: हाल ही में उत्तरप्रदेश बलरामपुर जिले में रहने वाली दलित समुदाय की एक महिला ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि एक गरीब परिवार की दलित महिला के दाह संस्कार के लिए लकड़ियाँ उपलब्ध कराने के कारण उसे परेशान किया गया। जिसके बाद अब इस मामले की जानकारी लेते हुए  पुलिस अधीक्षक ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारें में बताते हैं।

और पढ़े : Tamil Nadu: 45 दलित परिवारों को दशकों से प्रताड़ित कर रहे हैं ‘जातिवादी’, जानिए क्या है पूरी कहानी

जानें क्या था पूरा मामला 

दरअसल बीते सोमवार को पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले से एक नया मामला सामने आया है जहाँ बफवा गांव की दलित प्रधान सुनीता देवी ने राजघाट काकड़ा गांव के प्रधान सुनील सिंह पर जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। दरअसल दलित प्रधान सुनीता देवी दावा किया कि दूसरे गाँव के प्रधान ने उसके खिलाफ बदले की कार्रवाई की और उसके घर के सामने की सड़क को खुदवा दिया। जिससे उनके परिवार के लिए घर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया।

इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले शनिवार को दलित व्यक्ति सोहनलाल ने सुनीता देवी से अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां मांगी। जिसके बाद सुनीता देवी के प्रतिनिधि मेवालाल ने रविवार को बफवा गांव में तालाब के पास लगे पेड़ से सूखी टहनियां इकट्ठी कीं। इस पर सुनील सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज की जबकि मेवालाल ने उससे कहा कि वह अंतिम संस्कार के लिए ये लकड़ियां इकट्ठी कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद सुनील सिंह ने लकड़ियां लेने से इनकार कर दिया।

और पढ़े : Gopalganj News: थावे में शारीरिक शोषण के बाद दलित युवती ने की आत्महत्या, मामले के तह तक जाएगी सरकार!

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज

इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि सुनील सिंह ने कथित तौर पर सुनीता देवी के घर के सामने की जमीन को खलिहान (साझा जमीन) बताकर मशीन से करीब 100 मीटर लंबा और आठ फीट गहरा गड्ढा खुदवा दिया, जिसके बाद सुनीता देवी और उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस संबंध में नगर थाने और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नम्रता श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और इसकी जांच चल रही है।

इसके अलावा एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, आरोपी ग्राम प्रधान सुनील सिंह ने अपने कृत्य का बचाव करते हुए दावा किया कि विवादित जमीन खलिहान की है और उस पर बकायदा बाड़ लगाई गई थी। इसके अलावा सुनील सिंह ने सुनीता देवी से किसी भी तरह की निजी दुश्मनी से इनकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *