UP: लॉ के दलित छात्र की पिटाई का मामला, CBCID करेगी इन 10 पुलिसावालों की जांच

Uttar Pradesh news, CBICD investigation
Source: Google

Uttar Pradesh news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के  से एक नया मामला सामने आया है। जहाँ कानून की पढ़ाई कर रहे दलित छात्र को पीटने और उसके उत्पीड़न के मामले में घिरे आरोपी इंस्पेक्टर अनिल राजपूत, दरोगा देवेंद्र राठी, अनुज कुमार समेत 10 पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शासन के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई है। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।

Also read: Supreme Court: दलित परिवार के 3 लोगों की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग

जानें क्या है पूरा मामला?

बीते कुछ साल पहले लॉ की पढ़ाई कर रहे दलित छात्र की पिटाई और उनके पासपोर्ट छीनने के मामले में एसोसिएट इंस्पेक्टर अनिल राजपूत, दरोगा देवेंद्र राठी, अनुज कुमार समेत 10 पुलिस कमिश्नर मामला दर्ज हुआ था वही अब इस मामले में यूपी पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल,  शासन के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई है। सीबीसीआईडी डेटाबेस की लखनऊ यूनिट पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 इलाके में रहने वाले दलित छात्रों ने आरोप लगाया था कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस को स्पा और मसाज सेंटर की प्रतिष्ठा में चल रहे अवैध काम की सूचना मिली थी। इसके बाद जून 2021 में उन्हें स्पा के सेक्टर-49 थाने से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद महिला ने उन पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था।

10 पुलिसकर्मी पर करवाई

सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने 18 नवंबर 2022 को छात्र को पीटा और उस पर उगाही का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पिटाई के दौरान पुलिस कर्मियों ने उसे पेशाब भी पिलाने का प्रयास किया, जिसकी रिकॉर्डिंग उसके मोबाइल फोन के कैमरे में हो गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मामला तूल पकड़ने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें सेक्टर बीटा-2 कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल राजपूत समेत 10 पुलिसकर्मी नामजद किए गए। बता दें पीड़ित दलित छात्र बीए एलएलबी सेकेंड ईयर का है। यह छात्र मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है।
इस मामले की जांच अब तक नोएडा पुलिस कर रही थी, लेकिन अब शासन ने इस मामले की जांच सीबीसीआईडी (CBCID) को सौंपी है। सीबीसीआईडी (CBCID) मामले की जाँच में आरोपी अनुज कुमार गौतमबुद्ध नगर जिले के एक थाने में तैनात थे, जिन्हें एक सप्ताह पहले कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कमिश्नर ने लाइन हाजिर किया है। वही पुलिसकर्मी अनिल राजपूत वर्तमान में गाजियाबाद और देवेंद्र राठी बरेली में तैनात हैं, अन्य पुलिसकर्मी भी गौतमबुद्ध नगर और आसपास के जिलों में तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *