Telangana News: इंटरकास्ट मैरिज के कारण हुई दलित युवक की हत्या? दर्ज हुआ ऑनर किलिंग का मामला

Dalit men dies, Parbhani Custodial death case
Source: Google

Surayapet news: हाल ही में तेलंगाना के सूर्यपेट जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहाँ एक दलित व्यकित की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने इंटरकास्ट शादी कि थी। कथित तौर पर ये मामला पिल्लालमरी गांव का है तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारें में बताते है।

और पढ़े : Infosys को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्‍णन पर दलित उत्पीड़न का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

जानें क्या है पूरा मामला?

सूर्यपेट जिले के पिल्लालमरी गांव से कथित “ऑनर किलिंग” का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने इंटरकास्ट शादी कि थी। दरअसल, इस शादी को लेकर लड़की के माता-पीता विरोध कर रहे थे। मृतक वडालकोंडा कृष्णा (30) पिछले तीन सालों से अपने दोस्त नवीन की बहन भार्गवी के साथ रिश्ते में था। सूत्रों ने बताया कि उसने अगस्त 2024 में भार्गवी से शादी की, लेकिन उसके माता-पिता इस फैसले के खिलाफ थे, जिससे नवीन और कृष्णा के बीच विवाद हो गया।

जिसके बाद 26 जनवरी को पीड़ित के दोस्त बैरू महेश ने उसे शाम को फोन किया और उसे बाहर आने के लिए कहा और अगले दिन कृष्णा का शव उसके गांव के बाहरी इलाके में टैंक बंड के पास मिला। इसके बाद कृष्णा के पिता वडालकोंडा डेविड ने सूर्यपेट ग्रामीण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि भार्गवी के परिवार के सदस्यों ने उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

और पढ़े : Zafrabad News: जिम जा रहे दलित युवक पर हुआ हमला, 1 आरोपी गिरफ्तार

दलित संगठनो ने निकली रैली

वही सोमवार को दलित संगठनों ने कृष्णा की हत्या की कड़ी निंदा की है और इसे निस्संदेह “ऑनर किलिंग” बताया है। इसके अलवा सोमवार को दलित कार्यकर्ताओं ने सिरियापेट में एक रैली की और कहा कि कृष्णा महिला से प्यार करता था और उसने बिना किसी दबाव या उत्पीड़न के उसकी सहमति से उससे शादी की थी।

वही मीडिया से बात करते हुए, मृतक वडालकोंडा कृष्णा कि पत्न  भार्गवी ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने कई बार कृष्णा को जान से मारने की धमकी दी थी। आगे बात करते हुए भार्गवी ने बताया कि “रविवार शाम को, महेश ने कृष्णा को बाहर आने के लिए कहा। हालांकि, जब वह रात 11 बजे तक नहीं लौटा, तो मैंने उसे कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *