Bagpat News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत से एक खबर आई है जहां बामनौली गांव के दलित समुदाय के लोगों ने किसान के साथ हुई बदसलूकी को लेकर एक पंचायत में कहा कि अगर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो गांव का दलित समुदाय धरने पर बैठेगा और डीएम से मुलाकात करेगा। तो चलिए इस लेख में आपको पूरा मामला बताते हैं।
और पढ़े : दबंगों ने किया दलित परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा, आयोग ने मांगी रिपोर्ट!
जानी क्या है पूरा मामला?
दलित समाज द्वारा दी गई चेतावनी और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे, जैसे जमीन पर कब्जा और पैमाइश की प्रक्रिया का न होना, सामाजिक न्याय और प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को दर्शाते हैं। यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो धरना जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
वही बुधवार को बामनौली गांव में हुई पंचायत में दलित समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि बड़ौत तहसील में नायब तहसीलदार प्रकरण की जांच करा कर कार्रवाई न कराई गई तो डीएम बागपत कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि बामनौली गांव में दलित समाज की पट्टे की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया है और बाद में भी पट्टे की जमीन को मुक्त नहीं कराया गया है। यहां तक कि उनकी पैमाइश भी नहीं की जा रही है।
और पढ़े : Telangana News: इंटरकास्ट मैरिज के कारण हुई दलित युवक की हत्या? दर्ज हुआ ऑनर किलिंग का मामला
दलित समाज के लोगों में आक्रोश
बताया गया कि 25 जनवरी को पट्टाधारक अनिल कुमार अपनी पट्टे की जमीन की पैमाइश की मांग को लेकर बड़ौत तहसील में एसडीएम से मिलने गए थे। वहां एसडीएम के न मिलने पर उन्होंने नायब तहसीलदार के सामने समस्या रखी, जिस पर अनिल के साथ अभद्रता की गई। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और बड़ौत थाने में भी की, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इससे नाराज दलित समाज के लोगों ने पंचायत की और निर्णय लिया कि वे इस मामले को लेकर डीएम से मिलेंगे। इस मामले को लेकर बुधवार को दलित समाज की पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने कहा कि यदि मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो डीएम बागपत कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर देंगे। इस मौके पर राजपाल सिंह, महेशपाल, सोनू माया, वकील, अनिल, रामकिशोर, रविंद्र, रामकुमार, सुशील, सुखबीर, बैरिस्टर, बिजे, मनफूल, जयपाल, सहेंद्र, शकुंतला, बलवंती, शिमला, अंजू, बबीता, बालादेवी, लता आदि मौजूद रहे।