Ayodhya Rape Case: हाल ही में उत्तरप्रदेश के अयोध्या से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। अयोध्या में सहनवां गांव में 22 वर्षीय दलित युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला। इस घटना के बाद सियासी हवा भी काफी तेज हो गई है।
और पढ़े : Khairlanji Massacre: जातिवादी हिंसा का भयावह सच, जो आज भी झकझोरता है
मानवता को शर्मशार करने वाली वारदात
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (फैजाबाद) के सांसद अवधेश प्रसाद को एक 22 वर्षीय दलित महिला का नग्न शव उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में उसके गांव के पास एक सुनसान नहर में पाए जाने इलाके में सनसनी फैल गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी, जो लापता थी, उसकी बेहरमी से हत्या कर दी गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उसकी आँखें गायब थीं और उसके शरीर पर गहरे घाव और फ्रैक्चर थे।
अयोध्या में सहनवां गांव में दलित बेटी के साथ हुए रेप कांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियो ने शराब के नशे में युवती के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी थी। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा कि 31 जनवरी को शिकायत प्राप्त होते ही दो टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद तीनों आरोपियों कि गिरफ्तार की गई है. एसएसपी ने कहा कि तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। हम कोर्ट में जाकर इनकी रिमांड लेंगे।
और पढ़े : Melavalavu massacre of 1997: जातीय भेदभाव, राजनीतिक संघर्ष और न्याय की अधूरी कहानी
समाजवादी पार्टी का विरोध
दरअसल, रविवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूटकर रोने लगे थे। सांसद अवधेश प्रसाद ने बोला ‘मैं उसे बचाने में विफल रहा’ अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे पत्रकारों के सामने रो पड़े और अपना दुख व्यक्त किया। ऑनलाइन सामने आए वीडियो में साथी नेता प्रसाद को सांत्वना देते हुए कह रहे हैं, “आप उसके लिए लड़ेंगे, उसे न्याय दिलाएंगे।” इस बीच भावुक और आक्रोशित प्रसाद कहते हैं, “मुझे दिल्ली, लोकसभा जाने दीजिए। मैं इस मामले को (पीएम) मोदी के सामने रखूंगा और अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” उन्होंने कहा, “मैं लोकसभा से भी इस्तीफा दे दूंगा।”
अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी दर्दनाक और शर्मनाक है।
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का फूट-फूटकर रोना दिखाता है कि वह दलित समुदाय पर हो रहे अत्याचारो से गहराई से व्यथित है।
यह पीड़ा वह इसलिए महसूस कर रहे है क्योकि वह स्वयं भी इसी समुदाय से आते है।
— Braj Shyam Maurya (@brijshyam8) February 2, 2025
ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो… pic.twitter.com/NCioRPhQ7a
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2025
भारत में बलात्कार की कुछ चौंकाने वाली घटनाएं
- 2012 दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामला: इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और बलात्कार के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग को जन्म दिया था।
- 2018 उन्नाव बलात्कार मामला: इस घटना में एक नाबालिग लड़की का भाजपा विधायक द्वारा बलात्कार किया गया था।
- 2020 हाथरस बलात्कार मामला: इस घटना में एक दलित लड़की का चार पुरुषों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी।