Caste Discrimation: राजस्थान के बारां जिले में एक दलित छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। कवाई क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शारीरिक शिक्षक ने पानी पीने के विवाद में 10वीं कक्षा के दलित छात्र को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : UP: लॉ के दलित छात्र की पिटाई का मामला, CBCID करेगी इन 10 पुलिसावालों की जांच
पानी पीने पर कर दी पिटाई
राजस्थान के बारां जिले में एक शिक्षक द्वारा छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। जिसमें जिले के कवाई क्षेत्र में स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शारीरिक शिक्षक (Physical education teacher) के टीचर ने पानी पीने को लेकर दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल छात्र का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दरअसल, यह घटना 8 फरवरी, 2025 को हुई। छात्र सुनील मीणा प्रार्थना के समय पानी पीने जा रहा था, तभी शारीरिक शिक्षक (Physical education teacher) रवि बिंदल ने उसे रोका और पीटना शुरू कर दिया। शिक्षक ने छात्र को नीचे गिराकर लात-घूंसों से मारा। हालांकि इस मामले में विभाग ने शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
और पढ़े : Rohtak News: 10वीं कक्षा के दलित छात्र से ‘दुष्कर्म’ का मामला आया सामने, प्रशासन के हाथ-पांव फूले!
घायल छात्र का अस्पताल में इलाज
इसके बाद जब शारीरिक शिक्षक रवि बिंदल ने उसे पानी पीते देखा तो वह आग बबूला हो गया और बिना सोचे समझे उसने छात्र के साथ जातिसूचक गालियों के ताबड़तोड़ मार पीट शुरू कर दी इसके बाद छात्र सुनील घायल हो गया। जिसके बाद छात्र सुनील के परिजनों को खबर दी गई और मौके पर उपचार के लिए घायल छात्र को अस्पताल ले जायेगा। घटना के बाद परिवारों ने कवाई सालपुरा थाने में इस मामले की सूचना दी है।
घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्र के पिता ने बताया की कवाई सालपुरा से उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल आये हैं। बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है. जिसमें उसके साथ रोड़ पर गिरा कर लातों से मारपीट की है। छात्र के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। इसके अलवा पुलिस का कहा की जल्द ही अरोपी शिक्षक को पकड़ लिया जायेगा और कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी।
बता दें, यह घटना राजस्थान में दलित छात्रों के खिलाफ शिक्षकों द्वारा हिंसा की बढ़ती घटनाओं की एक और मिसाल है। कुछ दिनों पहले ही जालौर में एक दलित छात्र को शिक्षक ने पीटा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।