Randeep Hooda: बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा का एक पुराना विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ वो बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे है। इस टिप्पणी के बाद कई नेताओं और संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे बताते है।
और पढ़े : अंबेडकर विवाद पर बोलीं मायावती, अंबेडकर की आड़ में राजनीतिक रोटी न सेंकें बीजेपी
मायावती को लेकर किया भद्दा मजाक
दरअसल, बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Bahujan BSP supremo Mayawati.) का नाम लेकर सेक्सिस्ट और जातिवादी मजाक करते नजर आ रहे हैं।
आगे बात करते हुए रणदीप कहते है कि वो उनको एक डर्टी जोक सुनना चाहते है। मिस मायावती 2 बच्चों के साथ गली में जा रही थीं। वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनसे पूछा- क्या ये दोनों बच्चे जुड़वां हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- नहीं, यह 4 साल का है और वह 2 साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि*** इसके बाद रणदीप हुड्डा जो कहते है वो लोगो को जारा भी पसंद नहीं आ रहा है।
लोग के बीच आक्रोश
सोशल मीडिया पर लोगो काफी भड़के हुए है लोगो का कहना है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अपने समर्थक हैं जो उन्हें आयरन लेडी कहते हैं और राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए सभी उनकी तारीफ करते हैं। ऐसे में रणदीप हुड्डा के लिए यह मजाक महंगा साबित हो सकता है।
कॉमेडी और डार्क ह्यूमर के नाम पर जातिवाद, रंगभेद, मिसोजीनी और बॉडी शेमिंग भारत में भर भर के परोसी गई!
यहाँ रणदीप हुड्डा हैं और डर्टी जोक के नाम पर आदरणीय मायावती जी पर भद्दी, नीच,जातिवादी सेक्सिस्ट टिप्पणी कर रहे हैं।
सुन कर खून खौल जाता है!
सवाल ये है कि कॉमेडी के नाम पर… pic.twitter.com/nbX9w4ncOl
— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) February 10, 2025
वही कुछ ने लिखा, ‘रणदीप हुड्डा, यह कोई मजाक नहीं है। आज तक किसी पुरुष नेता पर कोई मजाक नहीं किया गया और आपने एक दलित और पिछड़े वर्ग की महिला नेता पर ऐसा अश्लील मजाक किया है। यह गलत है।’ बता दें, यह टिप्पणी राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से संवेदनशील मानी जा रही है, और कुछ लोगों का मानना है कि यह महिला नेताओं के प्रति अपमानजनक है। Mayawati, जो कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख हैं, ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
इस मामले में कई लोगों ने Randeep Hooda के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, और यह मामला अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।