Mainpuri News: समाजवादी पार्टी के गढ़ में दलित पर हमला! बाजार से लौट रहे दलित युवक को दबंगों ने पीटा

Dalit Family Attacked, Bagpat News
Source: Google

Mainpuri News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से मानवता को शर्मसार करने वाली एक और खबर सामने आई है जहां बाजार से घर लौट रहे एक दलित युवक पर कुछ दबंगों ने अचानक हमला कर दिया जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे बताते है।

और पढ़े : Dalit MP Manoj Kumar: दलित होने की सजा मिली? कांग्रेस सांसद मनोज राम ने हमले पर तोड़ी चुप्पी, संसद से मांगी सुरक्षा!

जानें क्या है पूरा मामला ?

देश में दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां, एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गांव के कुछ दबंगों ने बाजार से लौट रहे एक दलित युवक पर हमला कर दिया। पहले दबंगों ने बाइक की चाबी छीनी और फिर जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बाद में पीड़ित के घर जाकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।

जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर दन्नाहार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नगला कोंडर निवासी रतन जाटव पुत्र राजपाल सिंह ने दी तहरीर में बताया कि वह मैनपुरी बाजार से सामान खरीदकर घर जा रहा था।

और पढ़े : SC/ST कोर्ट का फैसला, दलित हत्याकांड के तीन दोषियों को आजीवन कारावास एक आरोपी बरी

मुकदमा हुआ दर्ज

बता दें, ये मामला औड़नी मंडल के पास गांव निवासी विपिन यादव पुत्र प्रेम सिंह, मुकेश पुत्र कलक्टर सिंह व राहुल पुत्र राजेश यादव ने उसे रोक लिया और उसकी बाइक की चाबी छीन ली। विरोध करने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट की।

जिससे वह घायल हो गया। 8 फरवरी को हुई इस घटना के बाद 9 फरवरी की रात को आरोपी फिर उसके घर आए और गाली-गलौज की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें, दलित उत्पीड़न एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो भारतीय समाज में जाति आधारित भेदभाव के कारण होती है। दलित, जिन्हें पहले “अछूत” कहा जाता था, भारतीय जाति व्यवस्था में सबसे निचले पायदान पर आते हैं और अक्सर शोषण, भेदभाव और सामाजिक असमानता का शिकार होते हैं। इसके अलवा भारत सरकार ने दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई कानून बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *