Rajasthan News: हाल ही में, राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Rajasthan: राजस्थान में विवेकानंद और अंबेडकर स्कॉलरशिप में भारी अंतर को लेकर छात्रों में आक्रोश
जानें क्या है पूरा मामला ?
जमीनी विवाद को लेकर दलित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। इस दौरान परिवार के सात लोग घायल हो गए। जिसमें से दो गंभीर घायलों को अलवर रेफर किया है। दरअसल, बीते शनिवार राजस्थान के अलवर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहाँ राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोहा गांव में रविवार को एक समुदाय विशेष के 20-25 लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दलित परिवार पर हमला कर दिया। हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, उनका परिवार सरसों की फसल काटने के लिए खेत में गया था। तभी आरोपियों ने उनकी 5 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा। हमले में बुजुर्ग की आंख के पास धारदार हथियार से वार किया गया, जबकि महिलाओं के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। इस दौरान कविता नाम की महिला का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
पुलिस ने कि करवाई
आपको बता दें इस मामले में घायलों को रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक महिला और एक पुरुष को अलवर रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलवा पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वाशन दिया है कि जल्द ही अरोपियो को पकड़ लिया जायेगा और उन पर कड़ी करवाई की जाएगी।
फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। लेकिन पुलिस ने हिंसा पर काबू पा लिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की गई है। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो उन पर जानलेवा हथियारों से हमला कर दिया गया। इस घटना में 7 से 8 लोग घायल हैं। पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है।