Alwar news: बीते कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस हमले में दलित परिवार के सात लोग घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया था और अब अलवर पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह हमला 23 फरवरी को गोहा गांव में सरसों काटते समय दलित परिवार पर हुआ था। जिसमे 4 अरोपी को पहले ही पकड़ लिया था । तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Rajasthan: सरसों काटने गए दलित परिवार पर हमला, 7 घायल, 1 गंभीर
जानें क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, यह घटना 23 फरवरी की है जब गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। इस मामले में दो गंभीर घायलों को अलवर रेफर किया गया था। इनमें से कुछ को हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया था। बता दें कि एक समुदाय विशेष के 20-25 लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दलित परिवार पर हमला कर दिया था। महिलाओं और बुजुर्गों के साथ भी बदसलूकी की गई थी।
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का वादा किया और 26 फ़रवरी को इस मामले में 4 अरोपी को गिरफ्तार किया था। वही अब पुलिस ने इस मामले फरार एक अरोपी यानी पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद स्थानीय इलाके में तनाव देखा गया और दलित समुदाय में गुस्सा देखा गया।
और पढ़े : Moradabad: नाबालिग दलित किशोरी का अपहरण कर रेप, जबरन खिलाया गाय का मांस, विरोध करने पर पीटा
दलितों पर हमले
दलितों पर हमले एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो भारत में सदियों से चली आ रही है। इन हमलों के कई कारण हैं, जिनमें जातिगत भेदभाव, सामाजिक असमानता और राजनीतिक कारण शामिल हैं। दलितों को अक्सर सामाजिक कार्यक्रमों और धार्मिक समारोहों में भाग लेने से रोका जाता है। इसके लिए सरकार, नागरिक समाज और व्यक्तियों सहित सभी हितधारकों के ठोस प्रयासों की आवश्यकता है।