Saifni news: भारत में धर्म परिवर्तन एक संवेदनशील और जटिल मुद्दा है। देश में धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में गाजियाबाद में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही फिर एक बार उत्तर प्रदेश के सैफनी से ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ दलित परिवार के धर्मांतरण के मामले में पुलिस को आरोपी ठेकेदार और पीड़ित दोनों की तलाश है। वीडियो में परिवार ने धर्मांतरण से इनकार किया है। आरोपी ठेकेदार फरार है, और पुलिस को पीड़ित परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Barabanki News: नाबालिग दलित लड़के का जबरन धर्म परिवर्तन, रेस्तरां मालिक गिरफ्तार
न तो पीड़ित परिवार का पता, न ही आरोपी का
हाल ही में उत्तरप्रदेश के सैफनी रामपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ दलित परिवार के धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस पूरी तरह थक चुकी है। न तो आरोपी पकड़ा गया है और न ही पीड़ित परिवार का पता चल सका है। दरअसल, पीड़ित परिवार खुद पुलिस के सामने नहीं आया है, अगर कुछ सामने आया है तो वह उनका ऑडियो-वीडियो है, जिसमें वह धर्म परिवर्तन से इनकार कर रहे हैं।
यह मामला सैफनी थाना क्षेत्र के गांव पट्टी फैजुल्लाबाद का है जहां के निवासी सोमपाल ने अपने भतीजे अमनपाल के दो नाबालिग बेटों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले रामपुर निवासी ठेकेदार एजाज खान उनके भतीजे अमनपाल के परिवार को शाहाबाद के ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव ओसी में काम के लिए ले गया था। जिसके बाद आरोपी ठेकेदार ने वहां बच्चों को ले जाकर उनका खतना करवा दिया। और अब अमनपाल पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है।
और पढ़े : डॉ. अंबेडकर ने बौद्ध धर्म ही क्यों अपनाया, वह मुसलमान क्यों नहीं बने?
थाने में हुआ मामला दर्ज
मामला बढ़ने पर बृहस्पतिवार सुबह शाहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद ट्विस्ट तब आया जब कथित तौर पर अमनपाल के वीडियो वायरल हुए, जिसमें उसका परिवार धर्म परिवर्तन से इनकार कर रहा है। वही मंदिर में पूजा करते हुए उसने वीडियो बना लिया था। लेकिन अमनपाल का परिवार मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हो रहा है। न ही पुलिस उनका पता लगा पाई है।
इसी बीच एक ऑडियो वायरल हुआ, जो सोमपाल और अमनपाल के बीच फोन पर हुई बातचीत का बताया जा रहा है। इसमें अमनपाल कथित तौर पर अपने चाचा सोमपाल से कह रहा है कि किसी को झूठा फंसाना गलत है। वहीं, आरोपी एजाज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इसके अलावा पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि रविवार तक दोनों पक्षों से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।