Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हाफिजपुरा जमानाबाद गांव में अवैध कब्जे से परेशान दलित परिवारों ने पलायन की धमकी दी है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। दलित परिवारों ने अपने घरों पर पलायन के पोस्टर भी चिपका दिए हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Rajasthan: सरसों काटने गए दलित परिवार पर हमला, 7 घायल, 1 गंभीर
जानें क्या है पूरा मामला?
दलितों पर अत्याचार, दलितों की जमीन पर कब्जा और दलितों का पलायन ऐसी घटनाएं हैं जो आए दिन प्रकाश में आती रहती हैं। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक गांव से भी दलितों के पलायन की खबर सामने आई थी। वहां भी दबंगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिसके बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हाफिजपुरा जमानाबाद गांव से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां अवैध कब्जे से परेशान दलित परिवारों ने पलायन की धमकी दी है।
दरअसल, यूपी के अमरोहा जिले में ग्राम समाज की जमीन और तालाब पर अवैध कब्जे से आहत आठ दलित परिवारों ने गांव से पलायन की धमकी दी है। ग्रामीणों ने उनके घरों पर पलायन के पोस्टर चिपका दिए हैं। पीड़ित दलित परिवारों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे पलायन कर जाएंगे। वहीं, प्रशासन मामले से अनभिज्ञता जता रहा है। तहसील प्रशासन मामले की जानकारी से इनकार कर रहा है। कहा जा रहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े : Tamil Nadu: खेल में भी जातिवाद, कबड्डी जीतने पर दलित छात्र की पिटाई
दलित परिवारो का आरोप
बछरायूं थाना क्षेत्र के हाफिजपुरा जमानाबाद गांव में रहने वाले दलितों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने ग्राम समाज की दो बीघा जमीन और एक तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है। वे पिछले 15-16 सालों से इस जमीन पर गोबर के उपले बना रहे हैं और कूड़ा डाल रहे हैं। इस संबंध में फरवरी माह में एसडीएम से शिकायत भी की गई थी। एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिसके बाद दलित परिवारों ने धमकी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे गांव से पलायन कर जाएंगे। दलित परिवारों ने यह भी आरोप लगाया है कि अवैध कब्जा करने वालों ने उनके खिलाफ जातिवादी टिप्पणियां भी की हैं। आपको बता दें, ऐसी घटना पहले भी कई बार हो चुकी है मुरादाबाद के बाल्मीकि समुदाय के कुछ परिवारों ने भी पलायन के पोस्टर लगा रखे हैं। उनका आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ दबंग उनकी पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से मकान बना रहे हैं। लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि सरकार को इसके लिए सख्त नियम लागू करने चाहिए और मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए।