GopalGanj Dalit Murder Case: हाल ही में बिहार के गोपालगंज में होली के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है। यह घटना डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Uttar Pradesh: बखिरा में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया केस
जानें क्या है पूरा मामला?
दलितों पर अत्याचार, उनके शोषण और मौत की खबरें हर दिन सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहाँ बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार को होली के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घटना नगर थाना क्षेत्र के नवादा खास गांव की है। मृतक का नाम प्रकाश मांझी है, जो दरोगा मांझी का 25 वर्षीय बेटा था। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने ही गांव में कुछ लोगों के साथ होली मना रहा था और कुछ लोग डीजे बजा रहे थे, जिसको लेकर विवाद हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रंजन कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, बिट्टू कुमार और प्रकाश कुमार साह के रूप में हुई है। उधर, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू भी गेहूं के खेत से बरामद कर लिया गया है।
और पढ़े : Telangana News: इंटरकास्ट मैरिज के कारण हुई दलित युवक की हत्या? दर्ज हुआ ऑनर किलिंग का मामला
परिजनों को सौपा युवक का शव
परिजनों ने इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि हमले के बाद प्रकाश मांझी को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हालांकि पुलिस ने रात में ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हत्या के तीसरे दिन 16 मार्च को पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, यह घटना समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और हिंसा की समस्या को उजागर करती है।