Uttar Pradesh: देवरिया में दलित परिवार पर हमला, 5 लोग घायल

Deoria news, Dalit Community
Source: Google

Deoria news: उत्तर प्रदेश के देवरिया से कल एक शर्मनाक खबर सामने आई जहां एक दलित परिवार के साथ ऐसी घटना घटी जिसमें रंजिश के चलते कुछ लोगों ने परिवार के पांच सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े : देवरिया में दबंगों का आतंक, दलित युवक को पीटा, इलाज के दौरान मौत

जानें क्या है पूरा मामला?

हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवरिया से चौकाने वाली खबर सामने आई है यहाँ आपसी रंजिश से नाराज कुछ लोगों ने दलित परिवार के पांच सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना में परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मथुरा छपरा गांव निवासी उग्रसेन प्रसाद बुधवार की सुबह शौच के लिए गए थे। थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक उग्रसेन का आरोप है कि जब वह घर लौट रहे थे तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें जबरन रोक लिया और जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करने लगा।

जब उग्रसेन ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी गई। बीच-बचाव करने आए उनके भाई राजेश प्रसाद को भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि बीच-बचाव करने आए परिवार के सचिन, नीतीश, उमेश और संजीव को भी बुरी तरह पीटा गया। मारपीट में दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों में मारपीट की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। देर शाम तक पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने में जुटी रही।

और पढ़े: दरहा दलित बस्ती में पानी के लिए परेशान 118 परिवार 

ऐसी कई घटनाएं हुई 

आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, जहां दलितों के साथ अत्याचार हुआ है। कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के धमतरी से भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक परिवार के छह लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने परिवार के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा बिहार के नालंदा में भी एक घटना में उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना में एक ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *