Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश के मथुरा से कल एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित रैली के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें पथराव में चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रैली के दौरान कुछ आपत्तिजनक नारे लगाए गए, जिससे तनाव बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: Uttar Pardesh: सहारनपुर में दलित समाज का थाने पर प्रदर्शन, छेड़छाड़ के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव
कल जब पूरे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही थी, उसी दौरान मथुरा के बरारी गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा में शामिल होने जा रहे एक समुदाय की रैली में आपत्तिजनक नारे लगाए गए, जिससे दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए और आपसी विरोध के चलते रैली को रोक दिया गया। जिसके बाद रैली में शामिल हुए कुछ लोग पास के एक तालाब पर इकट्ठा हो गए।
इस दौरान कुछ युवकों ने वहां से गुजर रहे एक पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। किसी तरह पिता-पुत्र ने अपनी जान बचाई और मोहल्ले में पहुंचे। इसके बाद बड़ी संख्या में आक्रोश में लोग आ गए जिस कारण दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
और पढ़े: Lakhimpur-khiri: दलित दंपति से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पथराव की सूचना मिलने पर इलाके कि सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, रिफाइनरी थाना प्रभारी अजय वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गांव में फ्लैग मार्च कर स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। जिसके चलते इलाके में पुलिस बल तैनात है।
इसके अलावा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए ताकि कानून अपना काम कर सके और दोषियों को सजा मिल सके। पुलिस को इस घटना की निष्पक्ष जांच कर पता लगाना चाहिए कि आपत्तिजनक नारे किसने लगाए और पिता-पुत्र पर हमला करने वाले कौन थे। ताकि समाज में इस तरह की घटना दुबारा ना हो पाए।