Kaushambi: 5 लाख में बेची गई दलित नाबालिग से तीन दिन तक बलात्कार

Dalit Girl Rape, Kaushambi news
Source: Google

Uttar Pradesh crime news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के कौशांबी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है, जहां एक 13 साल की दलित लड़की को उसके माता-पिता ने 5 लाख रुपये में एक शख्स को बेच दिया। उसे खरीदने वाले शख्स ने कथित तौर पर लड़की को बंधक बनाकर तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे वापस लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने उसे बेच दिया था। तो चलिए इस लेख में आपको पूरा मामला बताते हैं।

और पढ़े: Pilibhit: दलित किशोरी से छेड़छाड़, विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी

जानें क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ बेहद दुखद घटना घटी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके माता-पिता ने उसे एटा जिले के एक व्यक्ति को पांच लाख रुपये में बेच दिया। इस व्यक्ति ने उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया। वही कौशांबी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय इस लड़की ने एक प्रार्थना पत्र के जरिए अपनी आपबीती साझा की।

प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि उसके माता-पिता ने उसे बेच दिया है। लड़की वर्तमान में करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और उसने 13 अप्रैल 2025 की शाम को पुलिस से मदद मांगी थी। पीड़िता ने बताया कि 14 मार्च को एटा निवासी कमलेश पासी नामक युवक उसके घर आया था। शिकायत के अनुसार 14 मार्च को शाम करीब 7:00 बजे लड़की के माता-पिता ने उसे खाना खिलाया जिसके बाद उसे नींद आने लगी और चक्कर आने लगे और जब उसकी नींद खुली तो लड़की एटा जिले के रहने वाले युवक के घर पर थी।

और पढ़े: आपसी रंजिस के कारण युवक की अपहरण कर हत्या, परिजनों ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग

मारपीट कर किशोरी को घर से निकला

इसके बाद जब पीड़ित लड़की अपने घर पहुची तो उसके मां-बाप ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और कहा कि उस व्यक्ति के पास लौट जाओ, क्योंकि उन्होंने उससे पांच लाख रुपये लिए हैं। इसके बाद मारपीट कर किशोरी को घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने फूफा के घर गई और उन्हें सारी बात बताई।

इसके अलवा अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर करारी थाने में पीड़िता के माता-पिता, एटा के एक व्यक्ति और करारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति समेत चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *