Agra news: बीते दिन उत्तर प्रदेश के आगरा के एक गांव से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है जहाँ क्षत्रिय समाज के कुछ लोगों ने बारात पर हमला कर दिया और दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी अतुल शर्मा ने छलेसर के मैरिज होम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: Etah: दलित युवकों के साथ जातिगत दुर्व्यवहार, कावड़ चढ़ाने से रोका, पीटा
जानें क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक दलित दूल्हे की शादी उस समय तनावपूर्ण बन गई जब कथित तौर पर ‘उच्च जाति’ के लोगों ने बारात पर हमला किया। यह घटना थाना एत्मादपुर के छलेसर क्षेत्र के नगला तलफी गांव में घटित हुई, जहां दूल्हे को घोड़ी से घसीटकर मारपीट की गई और बारात में शामिल लोगों पर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला किया गया।
जिसके बाद दुल्हन की मां अनीता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के क्षत्रिय समुदाय के 15-20 लोगों ने लाठी, डंडे, तलवार और कुल्हाड़ी लेकर बारात पर हमला कर दिया। शिकायत के मुताबिक हमलावरों ने कहा कि गांव में बारात घोड़ी पर नहीं चढ़ेगी और दूल्हा घोड़ी पर नहीं बैठेगा। इसके बाद उन्होंने दूल्हे का कॉलर पकड़कर उसे घोड़ी से नीचे गिरा दिया और उसकी पिटाई कर दी यहाँ तक दबंगों ने दुल्हे कि सोने कि चैन भी लूट ली। जैसे-तैसे दूल्हा किसी तरह पैदल चलते हुए मैरिज होम पहुंचा। इसके बाद मैरिज होम को बंद कर दिया गया और 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया।
और पढ़े: Madhya Pradesh: दलित दूल्हे को संविधान दिवस पर भी मंदिर में प्रवेश नहीं मिला
प्रत्यक्षदर्शियों और सामाजिक संगठनों ने क्या कहा
आपको बता दें, इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वही पुलिस ने 9 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है की, डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि बारात दलित समुदाय की थी। इसके अलवा इस घटना को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जातिवादी और सामंती तत्वों की हिंसा बताया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस नेताओं के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही। हालांकि, डीसीपी शर्मा का कहना है कि सभी नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और वीडियो फुटेज की जांच चल रही है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रिंकू सेठ(Bhim Army District President Rinku Seth) ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।