Dalit harassment in Deoria: हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे विस्तृत जानकारी के बारे में बताते है।
और पढ़े: Uttar Pradesh: इंसानियत शर्मसार आधी रात को दलित बच्ची का अपहरण, बलात्कार
जानें क्या है पूरा मामला?
दलितों के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें दलित नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। वही अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश के देवरिया में सदर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता स्वामीनाथ प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया।
दरअसल, सदर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर भरत राय निवासी स्वामीनाथ प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी मुन्ना यादव, उनकी पत्नी यशोदा देवी और सोनामती ने मिलकर आठ साल पहले सोनामती यादव के नाम से राशन कार्ड बनवाया था। उनका दावा है कि यह राशन कार्ड पात्रों को नहीं दिया जा रहा है।
और पढ़े: Delhi murder: सीलमपुर में नाबालिग की हत्या के बाद हिंदू पलायन के पोस्टर, इलाके में दहशत
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
आपको बता दें कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। मुन्ना यादव के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, मुन्ना यादव की मां सोनामती देवी पारिवारिक पेंशन लेती हैं, जबकि सोनामती के पति कानूनगो के पद से रिटायर हो चुके हैं। जब इसकी शिकायत डीएम से की गई तो जांच के बाद राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। 25 अक्टूबर 2024 को वह मुकदमे की पैरवी करने कचहरी गेट पर जा रहे थे, इसी बीच मुन्ना यादव ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस मामले में पुलिस ने मुन्ना यादव और यशोदा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।