Dalit girl rape in Sultanpur: हाल ही में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र से चौकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ घर में घुसकर दलित युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: Amethi: दलित मजदूर की हत्या के बाद गांव में तनाव, चार पर केस दर्ज
जानें क्या है पूरा मामला?
बीते दिन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक युवक ने घर में घुसकर दलित युवती के साथ दुष्कर्म किया है। वही दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बुधवार को बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित समुदाय के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि करीब एक महीने से गांव का ही एक युवक उनकी बेटी से फोन पर बात कर रहा था और उसके साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। शिकायत में बताया गया है कि जब यह मामला प्रकाश में आया तो युवक को समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार दोपहर जब उनकी बेटी घर पर अकेली थी तो आरोपी युवक चुपके से घर में घुस आया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
और पढ़े: Rajasthan: सीकर में दलित लड़के पर अत्याचार यौन हमला, मारपीट और अपमानजनक वीडियो
गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी
शिकायत के अनुसार, उसी समय लड़की की मां वहां पहुंची और उसने युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने जातिसूचक गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और भागने की कोशिश की। शिकायत में कहा गया है कि तब तक लड़की के पिता भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बुलाया जिसने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।