Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से कल एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मामूली कहासुनी के बाद एक दलित महिला को थार कार ने कुचल दिया। इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तो चलिए इस लेख में आपको पूरा मामला बताते हैं।
और पढ़े: Rajasthan: सीकर में दलित लड़के पर अत्याचार यौन हमला, मारपीट और अपमानजनक वीडियो
जानें क्या है पूरा मामला?
हाल ही में बुलंदशहर के देहात थाना क्षेत्र स्थित सुनहरा गांव में इस समय सवर्ण बनाम दलित का मामला चल रहा है। यह हमारा आरोप नहीं है बल्कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस समय गांव में पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं। उन्हें इसलिए तैनात किया गया है ताकि मामला आगे न बढ़े। इस मामले में एक थार गाड़ी चार से पांच लोगों पर चढ़ा दी जाती है और उसके बाद एक महिला की मौके पर ही मौत हो जाती है।
इस दर्दनाक घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों प्रांशु, मानव, कृष्ण और अतुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
और पढ़े: Amethi: दलित मजदूर की हत्या के बाद गांव में तनाव, चार पर केस दर्ज
गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज
इस मामले में हत्या और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल थार कार को बरामद कर लिया है। यह घटना 21 अप्रैल की रात हुई, जब कहासुनी के बाद आरोपियों ने क्रूरता की चरम सीमा पार कर दी।
आपको बता दें, इस वारदात ने क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न कर दिया है, जिसके चलते पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए तैनात है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी सिटी, शंकर प्रसाद का कहना है कि अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। वर्तमान में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।