Muzaffarnagar News – हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दलितों की जमीन पर अवैध कब्जे और उस पर निर्माण के खिलाफ भीम आर्मी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आइए इस पूरे मामले की जानकारी इस लेख में जानते हैं।
और पढ़े: Dalit movements: महाराष्ट्र के 5 दलित आंदोलन सामाजिक न्याय की मशाल
भीम आर्मी का विरोध प्रदर्शन
भीम आर्मी एक ऐसा संगठन है जो दलित समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाता है। दलितों के लिए ज़मीन का अधिकार प्राचीन काल से ही एक अहम मुद्दा रहा है और ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा और भेदभाव के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। जी हाँ, ऐसा ही एक मामला फिर उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर से सामने आया है जहाँ कुछ दबंगों ने दलितों की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। जिसे लेकर बीते दिन भीम आर्मी संगठन ने दबंगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल बीते गुरुवार को भीम आर्मी के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें दलितों की जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण कार्य के खिलाफ रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वही एसडीएम जयेंद्र सिंह ने मामले की जांच के लिए राजस्व टीम गठित करने के निर्देश दिए। जहाँ गांव तालड़ा के दलित समुदाय के संतलाल, रणधीर, मनोज, विनीत व तारे लाल आदि ने भीम आर्मी के जानसठ तहसील संयोजक मोहित बौद्ध के नेतृत्व में एसडीएम जयेंद्र सिंह से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तालड़ा की खसरा संख्या 101 व खाता संख्या 313 पर संतलाल व अन्य का हक है।
और पढ़े: Gujarat: महाबोधि महाविहार मुक्ति को लेकर गुजरात में आंदोलन तेज, स्वयं सेवक उतरे सड़कों पर
अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ितों ने पड़ोसी सुधीर वीरपाल और अन्य पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके खेत की दीवार तोड़कर उनकी जमीन को अपने इलाके में मिला लिया है और अपनी मर्जी से उस पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इस स्थिति के खिलाफ ग्रामीणों और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने अवैध निर्माण को रोकने की अपील की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण, तहसील खतौली संयोजक राहुल वालिया, पंकज किंग, सचिन, अश्वनी कटारिया, कामिल खान सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मामले में एसडीएम जयेंद्र सिंह ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व टीम गठित कर दी है। उन्होंने नायब तहसीलदार को नामजद जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।