बाबा साहेब के दमदार व्यक्तित्व से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। बाबा साहेब जैसे महापुरुष जिन्होंने पूरे देश को भेदभाव और छुआछूत के आगे झुका दिया और पूरी दुनिया को अपनी ताकत का लोहा मनवाया, ऐसे बाबा साहेब से बॉलीवुड भला प्रेरणा कैसे न लेता…लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री बाबा साहेब की दीवानी है..तमाम मौकों पर कई बॉलीवुड स्टार बाबा साहेब की तारीफ करते दिखे हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी डॉ अंबेडकर के बहुत बड़े फैन हैं. वह कई बार भरी महफिल से बाबा साहेब के विचारों का समर्थन कर चुके हैं और उनकी तारीफ कर चुके हैं…वो आज भी डॉ अंबेडकर को अपना लीडर मानते हैं…डॉ अंबेडकर को लेकर आमिर खान ने क्या कुछ कहा है,
बाबा साहेब की तारीफ में क्या कहा
आमिर खान ने एक कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब को लेकर अपने विचार दुनिया के सामने रखे थे. दरअसल, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर विचार महोत्सव की ओर से आमिर खान को उनके शो सत्यमेव जयते में बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखा था. आमिर खान ने इस सभा में भाषण देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी भी बाबा साहेब को दलितों का लीडर नहीं माना बल्कि उन्होंने डॉ अंबेडकर को अपना लीडर माना।
एक्टर ने आगे कहा कि बाबा साहेब देश के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लीडर हैं क्योंकि उन्होंने हमें मानवता सिखाई, जो सबसे बड़ी चीज है। समानता की उनकी शिक्षा उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो दलित नहीं थे, जो अत्याचार झेल रहे थे, जो वंचित थे, जिन्हें समाज में समान अधिकार नहीं दिए जा रहे थे। बाबा साहेब ने इन सभी लोगों को एक राह दिखाई और वो इन सभी लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गए। आमिर खान ने कहा कि जो व्यक्ति मानवता को धर्म मानता है और शांति में विश्वास रखता है, उन सभी लोगो के लिए शायद बाबा साहेब प्रेरणा हैं, वह लोग उनके अनुयायी हैं क्योंकि बाबा साहब ने ही हमें ये सब बातें सिखाई हैं.
डॉ. अंबेडकर के बारे में बात करते हुए आमिर कहते हैं कि बाबा साहेब उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। वो बताते हैं कि जब भी वह मुश्किल में होते हैं, जब भी वह खुद को असहाय या हारा हुआ महसूस करते हैं तो वह बाबा साहेब के बारे में सोचते हैं क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों न हो, कितनी भी बड़ी चुनौती क्यों न हो, बाबा साहेब ने अपना संघर्ष जारी रखा और सभी मुश्किलों का निडरता से सामना किया।
तालियों से गूज़ उठा था ऑडिटोरियम
डॉ अंबेडकर की इन्हीं खूबियों की वजह से आमिर खान, बाबा साहेब को अपनी प्रेरणा मानते हैं. साथ ही आमिर कहते हैं कि एक और चीज है, जो उन्हें बाबा साहेब में खास लगती है और वह यह कि उनके दिल में सभी के लिए प्यार था। एक्टर का कहना है कि हर कोई अपने लिए, अपने परिवार और अपने दोस्तों के बारे में सोचता है लेकिन बाबा साहेब ऐसे थे जो सबके बारे में सोचते थे। बाबा साहेब के दिल में मानवता के लिए जो प्यार था उसे देखकर आमिर खान काफी प्रेरित महसूस करते हैं और बाबा साहेब से प्रेरणा लेते हैं ताकि वह भी उनके दिखाए रास्ते पर चल सकें।
आमिर खान ने आगे कहा कि मैं हमेशा उनके बनाए संविधान के अनुसार जीने की कोशिश करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने ये कहा कि बाबा साहेब ने समाज के लिए जो सपने देखे थे, उन्हें हकीकत में बदलने के लिए हम सभी को साथ मिलकर चलना होगा और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए और बाबा साहेब द्वारा लिखी गई किताब को सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि आज के युवाओं को भी पढ़ना चाहिए ताकि वे भी सही मार्गदर्शन का पालन कर सकें और बाबा साहब से सही तरीके से जीवन जीने की प्रेरणा ले सकें।