बाबा साहेब अंबेडकर का दीवाना है Dolly Chaiwala, जानें इनसे जुड़ी हर एक बात

Dolly Chai Wala, Bheemstar
Source: Google

डॉली चायवाले का नाम तो आपने सुना ही होगा…नागपुर के एक छोटे से गांव से निकले इस दलित शख्स को आज पूरी दुनिया जानती है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज जमकर वायरल होते हैं. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स डॉली की टपरी पर चाय पीने पहुंचे, जिसके बाद डॉली भारत के अलावा पूरी दुनिया में वायरल हो गए…इन्हें बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का भी ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने अपनी मां की देखभाल करने की बात कहते हुए उस ऑफर को ठुकरा दिया…आज की वीडियो में हम आपको बाबा साहेब अंबेडकर के दीवाने डॉली चायवाले से जुड़ी हर वो बात बताएंगे, जो उन्हें सबसे अलग बनाता है.

कौन है डॉली चाय वाला 

डॉलीचाय वाला का असली नाम सुनील पति है, वो अपने अतरंगी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वो पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत करते हैं फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैं. वो उनके स्वैग के कारण सोशल मीडिया पर फेमस हैं. जिसका अंदाजा आप इनसे बात करके ही लगा सकते हैं. उनकी टपरी पर चाय पीने के लिए अरबपति भी आते हैं. कई सेलिब्रिटी भी डॉली की चाय के दीवाने हैं और उनकी टपरी पर चाय पीने आते हैं. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी डॉली की टपरी पर चाय पीते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा कि “भारत में, आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं- यहां तक कि एक साधारण कप चाय बनाने में भी!”

हालांकि, जब बिल गेट्स वहां चाय पीने पहुंचे तो डॉली को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी हस्ती उसेक स्टॉल पर चाय पीने आई है. अगले दिन पूरी दुनिया में जब बिल गेट्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो ट्रेंड करने लगा, तब जाकर डॉली को बिल गेट्स के बारे में पता चला. इसके बाद डॉली चायवाला ने बताया कि जब बिल गेट्स उनकी टपरी पर आए थे, तब उनके मन में क्या चल रहा था. डॉली बताते हैं कि “मैंने सोचा कि चूंकि वह विदेश से हैं, तो मुझे उनके लिए चाय बनानी चाहिए, इसलिए मैंने उनके लिए चाय बनाई। जब मैं अगले दिन नागपुर आया, तब मुझे पता चला कि मैंने किसे चाय पिलाई थी।”

हाल ही में मालदीव में डॉली ने चाय की टपरी लगाई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई थी और लोगों की ओर से तरह तरह के रिएक्शन सामने आए थे. इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए भी उन्हें मेकर्स की ओर से अप्रोच किया गया था लेकिन इतने लंबे समय तक अपनी मां को अकेले नहीं छोड़ने  की बात कहते हुए उन्होंने मना कर दिया. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें इस शो में वाइल्ड कार्ड इंट्री दी जा सकती है.

आपको बता दें कि नागपुर में दलित युवक डॉली चाय वाला की अपनी एक अलग पहचान है। 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद डॉली करीब 16 सालों से भी ज्यादा समय से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहे हैं। जो भी एक बार डॉली की चाय की दुकान पर चाय पीता है, वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। सिर्फ चाय ही नहीं, बल्कि डॉली चाय वाले के सिगरेट रखने का तरीका भी ग्राहकों को खूब भाता है और यही वजह है कि उनके स्टॉल पर हमेशा चाय के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है। डॉली ने मीडिया को बताया कि उन्हें चाय की दुकान पर स्टाइल से काम करने का आइडिया साउथ इंडियन फिल्में देखकर आता है।

डॉली चायवाला दलित हैं और उनका बाबा साहेब से खास लगाव है। बाबा साहब से प्रेरणा लेते हुए डॉली ने अब दलितों पर लगी बेड़ियां तोड़ने और अपनी एक नई पहचान बनाने की इच्छा जताई है। डॉली के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं, जिनमें वह डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान प्रकट करते नजर आते हैं। पिछले दिनों जब वो दुबई गए थे, तो बुर्ज खलीफा के सामने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिस पर लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *