बाबा साहेब को लेकर मनोज मुंतशिर ने कही दिल छू लेने वाली बात

मनोज मुंतशिर
Source: Google

“जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान। मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान।। महान संत कबीरदास जी की ये पंक्तिया आज भी जाती के नाम पर हो रहे इस भेदभाव को करार जवाब देने के लिए काफी है। दलित होते हुए भी दुनिया ने उन्हें श्रद्धा के शिखर पर बैठाया। संत रविदास, संत नामदेव ये सभी भी दलित थे। इतिहास पर नजर डालें तो हम देखेंगे कि रामायण काल में भगवान राम के दरबार में सबसे ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति, निषाद राज, दलित थे, यहां तक कि जिस शबरी के जूठे बेर भगवान राम ने खाये थे, वह शबरी भी दलित थी। यहां तक कि जिस केवट के सामने श्रीराम ने हाथ जोड़े थे वो भी दलित थे। और ये संपूर्ण रामायण लिखने वाले ऋषि वाल्मिकी भी दलित थे। भले ही उस समय जाति व्यवस्था आज जैसी न रही हो लेकिन उनकी गिनती दलितों में होती थी।“ ये शब्द हैं मनोज मुंतशिर के…इनका पूरा नाम मनोज मुंतशिर शुक्ला है…हाल ही में फिल्म आदिपुरुष के छपरी डायलॉग्स लिखने के कारण इन्हें ट्रोल किया गया था..लेकिन आज हम उनकी ट्रोलिंग के बारे में नहीं बल्कि बाबा साहेब अंबेडकर पर उनके विचारों के बारे में बात करेंगे…बाबा साहेब को लेकर मुंतशिर क्या सोचते हैं, आज की वीडियो इसी मसले पर..

क्या कहते है मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने अपने यूट्यूब चैनल मनोज मुंतशिर शुक्ला पर बाबा साहेब के बारे में कई कहानियां बताई हैं। बकौल मनोज, बाबा साहेब 9 भाषाओं के ज्ञातक थे और उनके पास 32 डिग्रियां थीं। यहां तक कि बाबा साहेब विदेश जाकर अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले पहले भारतीय व्यक्ति थे। बाबा साहेब उस समिति के अध्यक्ष भी थे जिसने हमारे महान भारतीय संविधान का निर्माण किया था। मनोज कहते हैं कि जिस क्लास में डॉ अंबेडकर को कोने में बैठाया जाता था और जाति के नाम पर भेदभाव किया जाता था, उसी जाति के अंबेडकर आज सम्मान के शिखर पर पहुंचे हुए हैं।

बाबा साहेब से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनते हुए मनोज कहते हैं कि आजादी से पहले 1943 में बाबा साहेब को वायसराय ऑफिस में शामिल कर श्रम मंत्री बनाया गया था। बाबा साहब ने उस वक़्त लोक निर्माण विभाग (PWD) का भी पद संभाला था। उस समय भी PWD का बजट करोड़ों में हुआ करता था। देश के बड़े-बड़े ठेकेदार ठेका लेने के लिए PWD के बाहर लाइन में खड़े रहते थे। ठेका किसे दिया जाए, इसका फैसला बाबा साहब की कलम किया करती थी। एक बार की बात है, दिल्ली के एक बड़े ठेकेदार ने बाबा साहेब के बेटे यशवन्त राव से संपर्क किया और अपनी सिफ़ारिश के साथ कहा, अपने पिता अंबेडकर से मुझे ठेका दिलवा दो, मैं तुम्हें कमीशन के तौर पर कंपनी में आधा हिस्सा दे दूंगा। ठेकेदार की यह बात सुनकर यशवन्त राव दिल्ली में अपने पिता अंबेडकर के पास आये और उन्हें पूरी बात बतायी।

सामाज कल्याण

यशवन्त राव की बात सुनकर बाबा साहब ने कहा, ‘मैं इस कुर्सी पर समाज के कल्याण के लिए बैठा हूँ, अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए नहीं। जिसने तुम्हें यह प्रलोभन दिया वह तो अपराधी है ही, परंतु तुम इस अपराध के दूत बने, मेरे लिए तो तुम भी अपराधी हो।’ इसके बाद बाबा साहेब ने अपने बेटे को एक गिलास पानी तक नहीं पूछा और उन्हें सीधे मुंबई वापस भेज दिया। इस वाक्य से आप जान सकते हैं कि बाबा साहेब अपने काम के प्रति कितने ईमानदार थे और अपने कर्तव्य के प्रति कितने वफादार थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *