Top 05 Dalit Actresses : भारतीय सिनेमा में दलित समुदाय का योगदान अक्सर छिपा रहता है। जबकि कई दलित अभिनेताओं ने अपनी प्रतिभा से सिनेमा को समृद्ध किया है, दलित अभिनेत्रियों को उचित मान्यता मिलना अभी भी चुनौतीपूर्ण है। तो चलिए आपको इस लेख में, उन दलित अभिनेत्रियों के बारें में बताते हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर दर्शकों का दिल जीता और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।
Also read: पीके रोजी: एक ऐसी दलित अभिनेत्री, जिसे फिल्मों में काम करने के लिए अपनी पहचानी छिपानी पड़ी
टॉप 5 दलित अभिनेत्रियाँ – Top 05 Dalit Actresses
पीके रोजी (PK Rosie) : पीके रोजी मलयालम सिनेमा की पहली अभिनेत्री थी, जिनका जन्म साल 1903 में त्रिवेंद्रम के नंदांकोडे गांव में हुआ था. इनका असली नाम राजमम्मा था. दलित परिवार के साथ रोजी का परिवार आर्थिक रूप से भी कमजोर था. रोजी के मन में हमेशा से कला के लिए विशिष्ट स्थान था. इसलिए रोजी ने कम उम्र में ही इन्होंने अभिनय और एक लोक नृत्य-नाटक सीख लिया था. रोजी ने 1928 में मलयालम (PK Rosie first film) की पहली फिल्म ‘वीगतथकुमारन’ (द लॉस्ट चाइल्ड) में अभिनय किया था. इस फिल्म में दलित महिला रोजी ने सरोजनी नामक एक उच्च जाति की महिला का रोल अदा किया था. जातिगत समाज में एक तो महिला ऊपर से दलित समाज की, रोजी ने पितृसत्ता समाज में अपना अस्तित्व ढूंढने की हिम्मत दिखाई थी.
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) : टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं । शिल्पा का जन्म 28 अगस्त 1977
मुम्बई, महाराष्ट्र, में हुआ था, उह शुद्र जाति से आती हैं । अपने करियर की शुरुआत में कई मुश्किलों का झेल ना पड़ा था। शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान “भाभी जी घर पर हैं” से मिली। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ा कर नहीं देखा वही साल 2017 में शिल्पा टीवी के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में नजर आयीं, जिसकी वह विजेता भी बनी। हाल ही में शिल्पा फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में एक आइटम गीत करती हुई दिखाई दी थीं।राखी सावंत (Rakhi Sawant) : राखी सावंत, बॉलीवुड की सबसे विवादास्पद और चर्चित हस्तियों में से एक हैं। उनकी बेबाकी और अक्सर विवादास्पद बयानों के कारण, वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनका जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। राखी ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में की थी, और उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल और डांस नंबरों से की थी। उन्होंने कई लो-बजट फिल्मों में काम किया। राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा हैं, वह दलित जाति से आती हैं ।
दिव्या भारती (Divya Bharti) : बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी थी। दिव्या भारती का जन्म 25 फ़रवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम ओम प्रकाश भारती और मां का नाम मीता भारती था. दिव्या भारती ने साल 1990 में तेलुगु फ़िल्म ‘बोब्बिली राजा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. दिव्या भारती को ‘बॉलीवुड की गुड़िया’ के नाम से भी जाना जाता था. दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल, 1993 को संदिग्ध हालात में हुई थी. उस समय उनकी उम्र सिर्फ़ 19 साल थी. दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी कई फ़िल्में अधूरी रह गई थीं. इन फ़िल्मों में करिश्मा कपूर, काजोल, और पूजा भट्ट जैसी अभिनेत्रियों ने काम किया था.
उमा देवी ( Uma Devi) : सिनेमा की पहली महिला कॉमेडियन उमा देवी, जिन्हें टुनटुन के नाम से जाना जाता था, जिन्होंने 200 फिल्मों में काम किया और लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। उनका गाया हुआ गाना “अफसाना लिख रही हूँ दिले बेकरार का” आज भी लोगों को याद है। उन्होंने उस दौर में अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया कि फिल्मों में सिर्फ उनके ही गीत सुनाई देते थे। टुन टुन (Tun Tun Real Name) का असली नाम उमा देवी खत्री था। जब वह फिल्मों में सिंगर नहीं कॉमेडियन बनकर आईं तब उनका नाम टुन टुन पड़ा था। फिल्मों में आने की उनकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। एक बार एक्ट्रेस तबस्सुम ने अपने चैट शो में बताया था कि सिंगिंग से सफलता पाने के बाद टुन टुन इतना खाती थीं कि वह बहुत मोटी हो गईं। तब नौशाद जिन्होंने टुन टुन को सिनेमा में पहचान दिलाई, उन्होंने सिंगर को एक्ट्रेस बनने की सलाह दी।