Agra news: बीते कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दलित दूल्हे की बारात पर हमला किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने न सिर्फ दूल्हे पर बंदूक तान दी, बल्कि उसके दादा के सिर पर बट से वार किया जिससे दुल्हे के दादा का सर फूट गया। इसके अलवा बदमाशों ने महापुरुषों की तस्वीरें भी तोड़ दीं। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Agra: दलित बारात पर दबंगों का हमला, दूल्हे पर बंदूक, बुजुर्ग घायल
दुल्हे पर तानी बंदूक
हाल ही में उत्तरप्रदेश के आगरा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था। यहाँ एक गाँव में एक दलित युवक की बारात पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस घटना में दूल्हे के ऊपर बंदूक तान दी गई और उसके दादा का सिर बट से फोड़ दिया गया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने महानपुरुषो कि मूर्ति भी तोड़ दी थी और जातिसूचक गालियां दी गईं और बारात रोकने की धमकियां दी गईं।जिसके बाद बारात में शामिल महिलाएं डर गईं और बिना बैंड बाजे के ही शादी की रस्में पूरी कर ली गईं।
दरअसल, मुकेश जाटव के बेटे विशाल की बारात 6 मार्च को गांव अजीजपुर आई थी। रात करीब 9 बजे बारात विदा हो रही थी। इसी दौरान गांव से विष्णु शर्मा के बेटे यश की बारात विदा हो रही थी। पूजा वाटिका के सामने दोनों बाराती आमने-सामने आ गए। तो बारात निकलने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बारातियों को अपनी मौजूदगी में बारात को निकलवाया और मामला शांत कराया।
4 दिन बाद हुई शिकायत दर्ज
जिसके बाद मुकेश जाटव ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि जब बारात विदा हो रही थी, तभी एक कार में सवार होकर कुछ लोग आए और विदा को लेकर झगड़ा करने लगे। विष्णु शर्मा व उसके बेटे ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर दूल्हे को जातिसूचक शब्दों में गाली दी और महापुरुषों के चित्र तोड़ दिए और दूल्हे पर बंदूक तान दी। दूल्हे के बाबा ज्ञानीराम ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो बंदूक की बट से उनका सिर फोड़ दिया। चार दिन बाद सोमवार शाम को पुलिस ने दूल्हे यश के पिता विष्णु शर्मा व उसके बेटे व दूसरे पक्ष के अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बता दें, 6 मार्च को हुई इस घटना की रिपोर्ट 10 मार्च की शाम को ही लिखी जा सकी। पीड़ित के पिता का कहना है कि उन्होंने 7 तारीख को पुलिस से शिकायत की थी। वही आगरा पुलिस एसीपी देवेश कुमार का कहना है कि हमें शिकायत देर से मिली।आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में कहासुनी का मामला पाया गया है। महापुरुषों का अपमान करने या बंदूक तानने की बात नहीं कही गई है। विवाद तब हुआ जब दो बाराती आमने-सामने आ गए।