Agra News: हाल ही में आगरा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है एक गाँव में एक दलित युवक की बारात पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस घटना में दूल्हे के ऊपर बंदूक तान दी गई और उसके दादा का सिर फोड़ दिया गया। जिसके बाद बारात में शामिल महिलाएं डर गईं और बिना बैंड बाजे के ही शादी की रस्में पूरी कर ली गईं तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
जानें क्या है पूरा मामला ?
दलित उत्पीड़न को लेकर समाज में इतने सख्त कानून हैं फिर भी आए दिन देश के अलग-अलग कोनों से दलित उत्पीड़न की खबरें आती रहती हैं, कभी दलितों को मंदिरों में प्रवेश करने से रोक दिया जाता है, कभी दलितों को पानी नहीं पीने दिया जाता, तो कभी दलितों की बारात पर हमला कर दिया जाता है, जी हां ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां दबंगों ने एक दलित युवक की बारात पर अचानक हमला कर दिया और दूल्हे पर बंदूक तान दी, इतना ही नहीं उन्होंने दूल्हे के दादा का सिर भी फोड़ दिया।
दरअसल, यह थाना मलपुरा धनौली सत्य नगर निवासी मुकेश के बेटे की बारात छह मार्च को धनौली के अजीजपुर जा रही थी। मुकेश ने बताया कि बारात के पीछे कुछ वाहन आ रहे थे। रास्ता न मिलने पर कार चालक का एक युवक से विवाद हो गया। कार चालक का घर उसी रोड पर था। उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इस पर कई लोग घरों से बाहर निकल आए, उनके हाथों में हथियार और लाठी-डंडे थे। गुंडों ने हथियार लहराते हुए धमकाना शुरू कर दिया। मुकेश के भाई महेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने दूल्हे पर तमंचा तान दिया और बचाने आए दूल्हे के पिता के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। इससे वह खून से लथपथ हो गए।
Also Read: Merrut news: दलित दूल्हे की बारात पर हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस सुरक्षा में निकली गयी बारात
इस घटना का किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया, वहीं बदमाशों ने वीडियोग्राफी कर रहे व्यक्ति को भी धमकाया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना बैंड-बाजा के ही बारात को मैरिज होम भेज दिया। महेंद्र ने बताया कि बारात में 50 महिलाएं थीं। इस घटना से महिलाएं डर गईं। शादी की रस्में पूरी नहीं हो सकीं। बदमाशों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बारात रोकने की धमकी दी। दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पैदल ले गए।
बता दें, इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और दलित समुदाय में आक्रोश है। इसके अलवा मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार का हॉर्न बजाने को लेकर विवाद हुआ था। युवक अपनी लाइसेंसी हथियार लेकर कार में बैठा था। वह बाहर आ गया। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने शनिवार को थाना दिवस में आए पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।