Akash Anand statement on Kejriwal: दिल्ली में जहाँ एक तरफ विधानसभा चुनवा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वही तमाम पार्टी नेता अपने -अपने प्रचार में लगी हुई है। इतना ही नहीं कई बड़ी पार्टी नेता तो जनता से तमाम वादे करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में छा गया है। तो चलिए आपको इस लेख में बताते है आकाश आनंद के उस बयान के बारें में…
और पढ़े : पेरियार की पत्रकारिता: सामाजिक सुधार और न्याय की आवाज, उनके बारे में जानें ये खास बातें.
आकाश आनंद का बयान
दरअसल, बीते रविवार बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर (Coordinator) आकाश आनंद (Akash Anand) का अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर दिया बयान चर्चा में है। बता दें, आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार कर रहे थे।
आकाश आनंद, जो आम बसपा(BSP) के नेशनल को-ऑर्डिनेटर (Coordinator) हैं, उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। उनका कहना था कि “केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी जैसे” हैं, जो कभी खत्म नहीं होते। यह बयान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यामंत्री केजरीवाल पर प्रतिक्रिया स्वरूप दिया। इसके अलवा आकाश आनंद ने कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परआरोप लगाया कि वे “भाई-बहन फैशन-फैशन खेल रहे हैं” और राजनीति में गंभीर मुद्दों से अधिक अपनी व्यक्तिगत छवि और फैशन पर ध्यान दे रहे हैं।
केजरीवाल के झूठे वादे
बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल ने 28 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन दीं साढ़े 12 हजार नौकरियां। ये भी कोई वादा होता है, इसे तो हम धोखा भी नहीं कह सकते। ये आदमी सामने-सामने मुंह पर झूठ बोलकर गया। सरकार में पहले से जो नौकरियां थीं, उसका भी इन्होंने बुरा हाल कर दिया। इन्होंने उन नौकरियों को कॉन्ट्रैक्चुअल यानी कच्ची नौकरियां बना दिया। वही उन्होंने कहा, आपको जो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी गई, उसकी आपने क्या कीमत चुकाई? आपने शिक्षा गंवाई, आपने साफ पानी गंवाया, साफ हवा गंवाई।, आपने अपनी नौकरियां गंवाईं, आपने अपनी यमुना नदी गंवाई।
इसके अलवा आकाश ने कहा, इस सरकार से हमारे समाज का कोई नेता नहीं मिल पाया है। आपको मिली है तो सिर्फ एक भ्रष्ट सरकार। जिसके सारे नेता, यहां तक कि मुख्यमंत्री भी जेल होकर आ चुके हैं।
और पढ़े : मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर बोला जोरदार हमला, आदिवासी महिलाओं को लेकर कही ये बात
दिल्ली में चुनाव कब ?
बता दें, दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhan Sabha Election 2025) के लिए एक चरण में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। इस बार का चुनाव काफी खास होने वाला है जहाँ तीनो बड़ी आपस में टकराने वाली है, वही भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इसका स्वागत करते हुए जीत का दावा किया है। पिछले कई माह से सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारी कर रही थीं। अब चुनावी रण में उतरने का समय आ गया है। दिल्ली चुनाव (Delhi Chunav 2025) में मुख्य मुकाबला इन्हीं तीनों पार्टियों के बीच है।