Agra news: हाल ही में आगरा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि सांसद पर हमला इसलिए हुआ क्योंकि वह दलित हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
Also Read: मैं दलित हूं, सीएम क्यों नहीं बन सकता, जानिए कर्नाटक के मंत्री तिम्मापुर ने ऐसा क्यों कहा
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
बीते दिन सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ और पथराव की घटना सामने आई है जिसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सांसद पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह दलित हैं। रामजी लाल सुमन को कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह दलित हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) सांसद के घर पर तब भी तोड़फोड़ की गई जब मुख्यमंत्री वहां मौजूद थे।
उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा कि यह हमला उनकी सहमति से हुआ है।उन्होंने आगे कहा कि रामजी लाल सुमन के घर पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह दलित हैं। अखिलेश यादव ने इस विवाद पर यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की बहादुरी और देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा रही है।
Also Read: UP में चरम पर पहुंचा पोस्टर वार! समाजवादी पार्टी ने लगाई हनुमान जी की होर्डिंग…
अखिलेश यादव का बयान
मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और देशभक्ति पर सपा कोई सवाल नहीं उठा रही है। इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि सपा मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रही है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास रखती है। हमारा उद्देश्य किसी ऐतिहासिक व्यक्ति का अपमान करना नहीं है।
“रामजी लाल सुमन जी के घर इसलिए अटैक हुआ है क्योंकि वह दलित हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, कन्नौज pic.twitter.com/MgsrDzNp1D
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 26, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि राजनीतिक लाभ पाने के लिए कुछ मुद्दों को उठाना और समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटना भाजपा का इतिहास रहा है। सपा सांसद के बयान के बाद खड़ा हुआ विवाद दरअसल सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि राजपूत राजा राणा सांगा देशद्रोही थे। उनके इस बयान का संसद में विरोध हुआ, देशभर के कई राजपूत संगठनों ने सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया