Alwar: दलित परिवार पर हमला, न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन

Alwar Ramgarh news, Dalit Rally
Source: Google

Alwar News: बीते 17 दिन पहले अलवर में सरसों काटने गए दलित परिवार पर जानलेवा हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई। यह घटना रामगढ़ कस्बे के गोहा गांव की है, जहां 20-25 लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दलित परिवार पर हमला कर दिया। जिसमे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

Also Read: Alwar: रामगढ़ हमला, दलित परिवार पर हमले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

दलित परिवार पर हमला

जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है. इस दौरान परिवार के सात लोग घायल हो गए. जिनमें से दो गंभीर रूप से घायलों को अलवर रेफर किया गया है. दरअसल, बीते शनिवार को राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।  जहां रविवार को राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके के गोहा गांव में एक समुदाय विशेष के 20-25 लोगों ने एक दलित परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

इस घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। वही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई।

Also Read: Rajasthan : दलित अत्याचारों के खिलाफ रामगढ़ में आक्रोश, 10 मार्च को विशाल जनसभा

दलित संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली निकाली

हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रतन जाटव की आंख के पास चोट लगने से उसकी आंख क्षतिग्रस्त हो गई। वही पूर्व सरपंच कमलचंद जाटव ने बताया कि गोहा गांव में दलित परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में दलित समाज की बैठक हुई, बैठक में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए परिवार को न्याय दिलाने तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वही दलित समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम और डीएसपी को ज्ञापन सौंपा है।

इसके अलवा पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बाकि अन्य संगठनों का समर्थन भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने इस घटना पर रोष जताया है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *