Ambedkar Statue case Punjab: हाल ही में गणतंत्र दिवस के दिन पंजाब के अमृतसर बेहद दुखद और शर्मनाक खबर सामने आई है । दरअसल, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ की गई बेअदबी की गई जी हाँ, सारेआम एक शख्स ने सीढ़ी लगाकर बाबा साहब की मूर्ति पर हथौड़े मारे। इस घटना के बाद फगवाड़ा में दलित समुदाय में रोष व्याप्त हो गया है। यह घटना न केवल एक व्यक्ति विशेष के अपमान का मामला है, बल्कि यह हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ एक गंभीर हमला है।
और पढ़े : Dausa News: राजस्थान में दलित नहीं है सुरक्षित! घर में घुसकर चाकू गोदकर दलित युवक को मार डाला
जानें क्या है पूरा मामला?
बीते दिन पंजाब के अमृतसर से बेहद ही पीड़ादायक और अपमानजनक खबर सामने आई है। यहा एक युवक संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ की गई तोड़ते नज़र आया है। दरअसल, स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित बाबा साहब डॉ आंबेडकर की मूर्ति तो खंडित किया गया। जिसके बाद से दलित समाज में रोष फ़ैला गया है । वही दलित समुदाय के लोगों ने फगवाड़ा हाईवे पर धरना देकर रोड जाम कर दिया।
आपको बता दें बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर भारतीय समाज के एक महत्वपूर्ण नेता थे जिन्होंने समाज में समानता, न्याय और अधिकारों की स्थापना के लिए संघर्ष किया। उनकी प्रतिमा की बेअदबी और संविधान को आग लगाना न केवल उनके योगदान का अपमान है, बल्कि समाज के उन मूल्यों की भी अवहेलना है जो वे स्थापित करना चाहते थे। इस घटना ने फगवाड़ा और आसपास के इलाकों में दलित समाज में रोष उत्पन्न किया है, जो स्वाभाविक है।
पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ आंबेडकर की मूर्ति को खंडित करना पूरी तरह से एक साज़िश नज़र आती है। दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बाबा साहब का अपमान करके माहौल खराब करने की साज़िश है। ये पूरे दलित-बहुजन समाज की भावनाओं से खिलवाड़ है। बेहद शर्मनाक pic.twitter.com/3IidXdwB59
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) January 27, 2025
धरने पर बैठे लोग
धरने की सूचना मिलने पर एसपी रुपिंदर कौर भट्टी मौके पर पहुंचीं तथा धरना दे रहे लोगों को शांत किया तथा उनसे मांग पत्र ले कर सड़क यातायात खुलवाया और उन्हें स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में धरना लगाने के लिए मनाया। दलित नेता यश बरना के नेतृत्व में एसपी रूपिंदर कौर भट्टी को मांग पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई कि आरोपी के खिलाफ फगवाड़ा में भी एफआईआर दर्ज की जाए। इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण, एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर, ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार देवेश्वर भी उनके साथ थे।
और पढ़े :Gorakhpur news: मासूम दलित बच्चों की गला रेतकर निर्मम हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित बाबा साहब डॉ आंबेडकर की मूर्ति तो खंडित किया गया। सरेआम एक शख्स ने सीढ़ी लगाकर बाबा साहब की मूर्ति पर हथौड़े मारे।
वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है लेकिन इस वारदात ने पंजाब में… pic.twitter.com/kUz3g0chr5
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) January 27, 2025