Ambedkarites Protest in America: अमेरिका में अंबेडकरवादी समुदाय(Ambedkarite community in America) के लोग भारतीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। यह विरोध प्रदर्शन खास तौर पर तब हुआ जब अमित शाह ने भारतीय समाज में जातिवाद और उनके द्वारा लागू की जा रही नीतियों को लेकर विवादित बयान दिया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी अंबेडकरवादी समुदाय ने इन बयानों के खिलाफ आवाज उठाते हुए अमेरिका में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
और पढ़े : अंबेडकर विवाद पर बोलीं मायावती, अंबेडकर की आड़ में राजनीतिक रोटी न सेंकें बीजेपी
अमित शाह के खिलाफ अंबेडकरवादी समुदाय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ( Baba Saheb Bhimrao Ambedkar ) पर दिए गए बयान ने बड़ा राजनीतिक बवाल मचा दिया है। अमित शाह ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान अंबेडकर के नाम के इस्तेमाल को ‘फैशन’ बताया था। इस पर कांग्रेस ने शाह पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने संसद में अंबेडकर की तस्वीरें लेकर शाह से माफी मांगने की मांग की थी। यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन(Mallikarjun Kharge) खड़गे ने भी शाह के इस्तीफे की मांग की थी।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम मायावती ने पूरे मामले को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। इस बयान के कई सिद्धांतों पर विवाद हो चुका है। कई लोगों ने इस बयान को अंबेडकर के प्रति अनादर के तौर पर लिया है। उनका मानना है कि अंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं हैं, बल्कि भारतीय संविधान के निर्माता और ईसा मसीह हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शाह ने अपने बयान में धार्मिक भावनाओं को व्यक्त किया है।
और पढ़े : बाबा साहेब पर अमित शाह का विवादित बयान, देखिए ये क्या बोल गए शाह !
अमेरिका में अमित शाह का विरोध
आज इस मामले को लेकर एक नया मामला सामने आया है, जी हां, अमित शाह के विवादित बयान को लेकर अब तक भारत में ही विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, लेकिन भारत के बाद अब अमेरिका में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अंबेडकरवादी भड़क गए हैं। पिछले दिनों न्यूयॉर्क में अंबेडकरवादियों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब अमेरिका के टेक्सास के डलास में 4 जनवरी को अंबेडकरवादियों ने अमित शाह पर जमकर हमला बोला। यहां सिटी हॉल में सौ से ज्यादा अंबेडकरवादी एक साथ जुटे और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की।