Ayodhya: दलित चौकीदार की निर्मम हत्या, निर्माणाधीन मैरिज लॉन की सुरक्षा में था तैनात

Dalit Man Died, Ayodhya news
Source: Google

Ayodhya news : देश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सख्त नियमों के बावजूद भी दलितों पर अत्याचार का हर दिन कोई न कोई नया मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला फिर अयोध्या से सामने आया है, जहां एक निर्माणाधीन मैरिज लॉन की रखवाली कर रहे दलित चौकीदार की अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। तो चलिए इस लेख में आपको पूरा मामला बताते हैं।

और पढ़े : Ayodhya Rape case: दलित बेटी के साथ बलात्कार और हत्या, इंसाफ की गुहार

अयोध्या में दलित चौकीदार की हत्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के सरियावां खाईपुर में एक दलित चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। निर्माणाधीन मैरिज लॉन की रखवाली कर रहे चौकीदार पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक चौकीदार निर्माणाधीन मैरिज लॉन की सुरक्षा में तैनात था। अज्ञात हमलावरों ने रात में उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। गंभीर चोट लगने और अधिक खून बहने से चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। वही इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में दहशत का माहौल है।

और पढ़े : Ahmedabad: घर खरीदने की अनुमति नहीं’, दलित व्यक्ति ने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई

दलित संगठनों का विरोध

दलित संगठनों ने भी इस हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा स्थानीय थाना पूराकलंदर पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

बता दें, दलितों पर अत्याचार एक गंभीर समस्या है। इस समस्या को हल करने के लिए सरकार, समाज और व्यक्तियों को मिलकर काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *