जानें क्या है पूरा मामला?
भारत में मजदूरों की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। यहाँ मजदूरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे बिजली, पानी, रोजगार और शिक्षा आदि भारत में मजदूरों को अक्सर उनकी मेहनत के हिसाब से बहुत कम वेतन दिया जाता है। कई बार तो उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता है। खैर ये सब छोड़ो…यहाँ तो कुछ और ही मामला सामने आया है…दरअसल उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) के बाराबंकी जिले(Barabanki) में एक मजदूर द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बिजली बिल में हुई गलती को ठीक करने के बदले में उसकी पत्नी को बुलाने की शर्त रखी।
जब मजदूर ने इसका विरोध किया तो उसका बिजली बिल जानबूझकर बढ़ा दिया गया। और जब वह दोबारा शिकायत लेकर पहुंचा तो अधिकारी ने और भी अमानवीय मांगें रख दीं। यह घटना न केवल प्रशासनिक भ्रष्टाचार का घिनौना उदाहरण है, बल्कि यह स्पष्ट रूप से महिलाओं की गरिमा पर हमला है। । वही आरोपों को अधिशासी अभियंता ने मनगढ़ंत और फर्जी बताया है।
बिल ठीक कराना है तो बीबी को अकेले भेजो
किसान ने बताया कि 16 मार्च 2024 को वह बिल सही करवाने के लिए आवेदन लेकर अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचा तो उन्होंने बिल सही करवाने के एवज में ऐसी मांग रखी कि मैं हैरान रह गया। किसान ने बताया कि उसकी पत्नी की खूबसूरती पर मोहित अधिशासी अभियंता ने कहा कि अगर बिल सही करवाना है तो अपनी पत्नी को अकेले भेजो।
दरअसल, पीड़ित ने बताया कि मेरे बार-बार कहने के बावजूद अभियंता अपनी जिद पर अड़े रहे और पत्नी को अकेले भेजने की मांग पर अड़े रहे। किसान ने बताया कि सामाजिक लाज के डर से उन्होंने शिकायत नहीं की। इसी बीच 31 जनवरी 2025 को अधिशासी अभियंता फिर दफ्तर गए। तब उन्होंने कहा कि चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं। अब 40 हजार रुपए और पत्नी लेकर आना होगा, तभी कनेक्शन जुड़ेगा। किसान का कहना है कि उनकी बातों से हम काफी डर गए और इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कर चुके हैं।
चन्द्रशेखर आज़ाद ने क्या कहा?
हाल ही में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है, दरअसल चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहाँ कि मुख्यमंत्री योगी नाथ जी का दावा राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का था, लेकिन हकीकत इसके उलट नजर आ रही है। राज्य में बढ़ते हुए अत्याचार और हिंसा के मुताबिक तो कुछ और ही नज़र आ रहा है। राज्य में महिलाये सुरक्षित कब होगी ये कोई नहीं जनता है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक मजदूर द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बिजली बिल में गड़बड़ी सुधारने के बदले उसकी पत्नी को बुलाने की शर्त रखी। जब मजदूर ने इसका विरोध किया, तो जानबूझकर उसका बिजली बिल बढ़ा दिया गया। और जब वह फिर शिकायत लेकर पहुंचा,… pic.twitter.com/M0eLqUi9rE
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 9, 2025