Madhya Pradesh: दलित बेटी से गैंगरेप, आरोपियों ने की घर जलाने की कोशिश

Madhya Pardesh, Bhind Gangrape case
Source: Google

Bhind news: हाल ही में मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया और जब उसने आरोपियों के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने उसके घर में आग लगा दी। इस घटना में युवती और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े: Uttar Pradesh: फीस न भरने पर स्कूल ने परीक्षा से रोका, छात्रा ने की आत्महत्या

जानें क्या है पूरा मामला?

बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों ने पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए उसके घर में आग लगा दी। दरअसल, पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी एक दर्जन लोगों के साथ उसके घर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कोर्ट के बाहर पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने समझौता करने से इनकार कर तो पीड़िता के परिवार के साथ आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद आरोपियों ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया।

इस घटना में पीड़िता के परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भिंड जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। हालांकि दलित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

और पढ़े: BHU: दलित छात्र का आरोप, जाति के आधार पर रोका गया प्रवेश

कोर्ट के बाहर हुआ हमला

रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगरेप पीड़िता के कोर्ट में बयान से पहले मामले को कोर्ट के बाहर निपटाने के लिए आरोपी एक दर्जन लोगों के साथ शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंचे और परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगे। जब पीड़िता के परिवार ने समझौता करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों के परिवार वालों ने उन पर हमला कर दिया। वही पीड़ित दलित परिवार ने बताया कि, परिवार पर हमला करने वालों में आरोपी सोनी गुर्जर और धर्मेंद्र गुर्जर के रिश्तेदार हाकिम गुर्जर, जयवीर गुर्जर, ब्रजराज गुर्जर, गुल्ली गुर्जर शामिल हैं।

इसके अलवा पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी आरोप लगाया उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपियों से पैसे लिए है। उनका कहना है कि घर में आग लगने की सूचना फोन पर देने के बाद भी पुलिस नहीं आई। इस घटना को लेकर एक घायल ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई पुलिस ने उन्हें कुछ भी बोलने से मना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *