Madhya Pradesh: क्लर्क के जूतों से दलित महिला की पिटाई, दलितों के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बना MP !

Madhya Pradesh, Bhind News
Source: Google

Bhind News: हाल ही में मध्य प्रदेश के भिंड जिले की गोहद तहसील में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी बाबू ने दलित महिला के साथ मारपीट की और उसे जूतों से पीटा। महिला किसी सरकारी काम से तहसील कार्यालय गई थी, जहां उसके साथ बदसलूकी की गई। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े : Thanjavur: 61 वर्षीय दलित बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या, पशु चराने को लेकर हुआ झगड़ा

महिला की पिटाई

बीते दिन मध्य प्रदेश के भिंड बहुत ही दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल एक सरकारी कर्मचारी ने दलित महिला के साथ मारपीट की वही सरकारी कर्मचारी का ऐसा रवैया न केवल उसके पद की गरिमा के खिलाफ है,बल्कि समाज में जातिवाद और असमानता की मानसिकता को भी बढ़ावा देता है। जी हाँ, भिंड जिले में तहसीलदार कार्यालय में एक महिला की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार को गोहद में तहसीलदार के कार्यालय में हुई थी। गोहद के एसडीएम पराग जैन ने बताया कि उन्होंने क्लर्क (सहायक ग्रेड 3) नवल किशोर गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, क्योंकि वह एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट में शामिल था।

और पढ़े : Rajasthan News: मटके से पानी पीने पर बवाल! दलित की लात-घूसे और बेल्ट से हुई पिटाई, फिरौती देने के बाद बची जान

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मामले की जाँच में पता चला कि 52 वर्षीय महिला और उसका पति सोमवार को अपनी जमीन का ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) कराने के लिए तहसीलदार कार्यालय (Tehsildar Office) गए थे। शिकायतकर्ता पति -पत्नी ने बताया कि वह पिछले छह महीनों से इस प्रक्रिया को करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। आरोपी अधिकारी ने कथित तौर पर काम करने से इनकार कर दिया और महिला से बहस की। वही एफआईआर में कहा गया है कि उसने कथित तौर पर महिला को जूतों से पीटा और लात मारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *