Karnataka: बीदर जिले में गवली लड़की से प्यार करने पर दलित युवक की हत्या

Karnataka news, Bidar News
Source: Google

Bidar News: हाल ही में कर्नाटक के बीदर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई हैं, यहाँ एक गावली समुदाय की लड़की से प्यार करने पर एक दलित युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़की के भाई राहुल और पिता किशनराव को गिरफ्तार कर लिया है। तो चलिए आपको इस लेख में इस पुरे ममाले के बारें में बताते है।

और पढ़े : दलितों की पिटाई के विरोध में 23 जनवरी को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिवाद मार्च

जानें क्या है पूरा मामला ?

अक्सर दलितों को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती है, कभी ये खबर दलितों के साथ  उंच-नीच को लेकर होती है, तो कभी ये खबर दलित कि हत्या से जुड़ी होती है। वही अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ  कर्नाटक के बीदर जिले में गावली समुदाय की लड़की से प्यार करने पर एक दलित युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़की के भाई राहुल और पिता किशनराव को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, दलित युवक सुमित बीदर जिले के कमलानगर तालुक के बेदाकुंडा गांव का रहने वाला बीएससी का छात्र था। जिस पर 5 जनवरी को बेहरहमी के साथ हमला हुआ था।

मृतक सुमित के पिता ने पुलिस को बताया कि सुमित पर हमले के बाद इस की जानकारी खुद हमलावर ने दी कि उनके बेटे पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह उस कि बहन के साथ घर पर अकेले था। विजयकुमार अपने दोस्त वीरशेट्टी हुगर के साथ रक्षियाल (के) पहुंचे। उन्होंने सुमित को घायल अवस्था में पाया और गांव के बाहरी इलाके के अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ पीड़ित का उपचार चल रहा था।

और पढ़े :  सात साल पहले दलित परिवार पर हुए हमले, पर आरोपियों को तीन-तीन साल का कठोर कारावास

आरोपी हुआ गिरफ्तार 

बता दें हमले के बाद पीड़ित पिता ने अपने बेटे सुमित को पास के हॉस्पिटल में ले गए लेकिन जब वहाँ पूर्ण रूप से इलाज नहीं हो पाया तो पीड़ित युवक को बाहरी हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया जहाँ पीड़ित सुमित ने प्राण त्याग दिए थे। जिसके बाद लातूर पुलिस ने बीदर जिले के कुशनूर पुलिस थाने में अपने समकक्षों को घटना की जानकारी दी। वही तड़के पर पहुची पुलिस ने कुशनूर पुलिस ने 6 जनवरी को लातूर के अस्पताल में विजयकुमार का बयान दर्ज किया। आरोपी के राहुल और किशनराव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) कि धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

हालाँकि बाद में सुमित के शव का पोस्टमार्टम बीदर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बीदर में किया गया। सुमित के परिजनों ने अस्पताल के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *