Bihar Election: हाल ही में बिहार विधान सभा के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे ASP (अखिल भारतीय समाज पार्टी) ने बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। पार्टी ने एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार को दलित और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा में विफल बताया है। साथ ही उन्होंने महागठबंधन पर भी सवाल उठाते हुए निशाना साधा।
और पढ़े :Top 10 Dalit Organizations: दलितों के उत्थान के लिए काम करने वाले टॉप-10 संगठन, एक तो घर-घर…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की राय जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आजाद ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछड़ी सरकार खुद को बचाने में सफल साबित हो रही है। वहीं, फ्रैंक भी इस मुद्दे पर आगे नहीं आ रही है। ऐसे में आजाद समाज पार्टी अपने संगठन को मजबूत करेगी और दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करेगी।
जौहर आजाद(Jauhar azad) ने कहा कि उनकी पार्टी समस्तीपुर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसके लिए जिला प्रभारियों को गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जमीनी स्तर पर मजबूती से काम किया जाएगा, ताकि दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का समाधान हो सके।
और पढ़े : Delhi: दलित बिगाड़ेंगे केजरीवाल का खेल? वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत का भयंकर प्रदर्शन
ASP ने एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार दलितों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां उन्हें न्याय नहीं दिला रही है, वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे पर चुप है। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को बंद कमरों में बयान देने के बजाय सड़कों पर उतरकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
उन्होंने मीडिया कांफ्रेस के दौरान कहा कि बिहार में दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। एक आंकड़े के अनुसार राज्य में अत्याचार के 6000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन अधिकांश पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र न्याय दिलाने में विफल हो रहा है और बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है। बता दें इस दौरान आजाद समाज पार्टी (ASP) और भीम आर्मी (Bhim Army) के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इनमें भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष डॉ. निलेश कुमार, आजाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र प्रसाद राम, युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद अनामुल हुसैन और प्रदेश महासचिव डीएस रविदास प्रमुख रूप से शामिल थे।